कॉफी विद करण शो पर इस बार अनन्या पांडे और सारा अली खान शामिल हुए. दोनों ने डेटिंग लाइफ को लेकर बात की, साथ ही खास दोस्त ओरी का भी जिक्र किया.
ओरहान अवत्रमणि यानी ओरी, जो बॉलीवुड से लेकर बिजनेस वर्ल्ड तक के बड़े बड़े लोगों के साथ दिखाई दिए जाते हैं. उन्हें लेकर सबसे बड़ा सवाल रहता है कि वो करते क्या हैं.
अक्सर पैप्स भी उनके पीछे फोटोज के लिए पड़े दिखाई देते हैं. वो हर बिग स्टार पार्टीज और इवेंट्स का हिस्सा होते हैं.
सारा अली खान, अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर, निसा देवगन तक हर सेलिब्रिटी उनसे गले लगता दिखाई देता है. तो सवालों का उठना लाजिमी भी है.
ऐसे में करण जौहर ने भी शो पर सारा-अनन्या से ये सवाल कर लिया कि ओरी कौन हैं और क्या करते हैं?
इसके जवाब में सारा ने कहा- वो ऐसा आदमी है जो बहुत कुछ करता है. वो बहुत मजेदार इंसान है.
इसी के साथ अनन्या ने कहा- मुझे लगता है वो बहुत प्यारा है लेकिन गलतफहमियों का शिकार है. और वो बहुत अच्छे कैप्शन लिखता है. इसलिए मैं उससे हमेशा पूछती रहती हूं.
पर साथ ही अनन्या ने ये भी कहा कि- यो तो पक्का नहीं पता वो क्या करता है, लेकिन खुद पर जरूर काम करता है.
हालांकि आपको बता दें, रिपोर्ट्स के मुताबिक ओरी सारा के क्लासमेट रहे हैं. वहीं वो रिलायंस इंडस्ट्रीज में स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर भी हैं. इसके अलावा वो सोशल एक्टिविस्ट भी हैं.