22 March, 2023 PC: Instagram

14 साल बाद एक्ट्रेस को मिला काम, बताया इंडस्ट्री में कितना मुश्किल है रोल पाना

कास्टिंग काउच से सदमें एक्ट्रेस

'ऑपरेशन मेफेयर' से अपना फिल्मी डेब्यू करने जा रहीं एक्ट्रेस रितिका छिबर के लिए यह राह आसान नहीं रही है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

रितिका ने लंबे समय तक ऑडिशन दिया है, रिजेक्शन झेला है. इतना ही नहीं कास्टिंग काउच का भी शिकार हुई हैं. 

आजतक को दिए इंटरव्यू में रितिका ने बताया कि वो लंबे समय से काम के लिए जद्दोजहद कर रही हैं,लेकिन 14 साल बाद उन्हें एक फिल्म मिली है.

रितिका ने कहा- मैं आज भी ये सोचकर सिहर जाती हूं. ऑडिशन के दौरान सिलेक्ट होने पर कंप्रोमाइज करने के प्रपोजल रख दिए जाते थे. 

रितिका ने कहा- एक अच्छी फैमिली से आई लड़की को जब बाहरी दुनिया के रूप में ये सबकुछ देखने को मिले, तो समझें उसकी मनोस्थिति कैसी होगी. 

'कई बार मैंने ऑडिशन दिए. एक बार तो फाइनल भी हो गया, मैंने कैरेक्टर के मुताबिक अपने बाल भी कलर करा लिए, लेकिन फिर कोई कॉल ही नहीं आया. '

'मुझे बाद में पता चला कि मेरी जगह किसी और को ले लिया गया है. वो बड़ा प्रोजेक्ट था. लास्ट मिनट में मुझे रिप्लेस किया गया था'

रितिका ने कहा ऐसी बातें आपको अंदर तक दुख पहुंचाती हैं. हालांकि उस वक्त मैं बच्ची थी लेकिन मुझे इन्हीं बातों ने अनुभवी बनाया  है. अब मैं बहुत स्ट्रॉन्ग हो गई हूं. 

रितिका ने कभी वापस उस टीम को कॉन्टेक्ट नहीं किया और मूव ऑन कर गई. एक्ट्रेस अब अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रही हैं.