जामनगर की सजावट देखकर दंग वो शख्स, जो खुद बनाता है ब‍िग बॉस के करोड़ों के सेट

5 MAR 2024

Credit: iNSTAGRAM

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी अब ओवर हो चुकी है. तीन दिन तक जामनगर में धूम मची रही, सेलेब्स का तांता लगा रहा, लेकिन अब सब थम चुका है. 

हैरान रह गए सेट डिजाइनर

यहां से सेलेब्स की तो कई तस्वीरें सामने आई लेकिन अब जो दिखा वो नजारा बेहद भव्य है. इतना विशाल कि खुद टॉप के सेट डिजाइनर ओमंग कुमार हैरान रह गए. 

उन्होंने वनतारा में हुए प्री-वेडिंग सेरेमनी के सेट की कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर की, जहां लैविश सजावट और बारीक करीगरी देखने को मिली. 

ओमंग ने वीडियोज-फोटोज पोस्ट कर लिखा- ये एक दशक का संगीत इवेंट था. भव्यता, डिजाइन, डिटेल्स, इतनी लार्ज सजावट आपकी सांसें रोक देगा.

मेला रूज विषय मेरी पसंद के लिए उपयुक्त है, क्योंकि मैं वास्तव में इस दुनिया में रहता हूं, इसलिए इस तरह की चीजें डिजाइन करना आसान है.

ओमंग सेट की तारीफ करते नहीं थके. उन्होंने आगे लिखा- एक तरफ मेला और दूसरी तरफ संगीत मंच, ये बहुत ज्यादा बढ़िया है.

प्री-वेडिंग के लिए वनतारा के ग्राउंड में अलग से सारी तैयारयां की गई थीं. इसमें यूनिक तरह घड़ी, हाथी, झूले की डिजाइनिंग पर चमचमाती रोशनी का इस्तेमाल किया गया था.

ओमंग ने अपने इंस्टाग्राम पर उस स्टेज की भी फोटोज शेयर की हैं, जहां अंबानी परिवार से लेकर सभी रिहाना, दिलजीत दोसांझ तक ने परफॉर्मेंस दी है.

ओमंग फेमस सेट डिजाइनर हैं. उन्होंने इश्क विश्क, फिदा, शब्द और प्यार के साइड इफेक्ट्स जैसी फिल्मों से लेकर बिग बॉस के भी सेट डिजाइन्स किए हैं.

बिग बॉस का हर सीजन का सेट ओमंग ही डिजाइन करते हैं. उन्होंने प्रियंका चोपड़ा स्टारर मैरी कॉम से डायरेक्शन में डेब्यू किया था.