फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
इंडियन डांसर, एक्ट्रेस, कास्टिंग डायरेक्टर और यूट्यूबर बनकर पहचान बनाने वाली नुरीन शा ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है.
10 साल में नहीं मिली फिल्म
साल 2013 में फिल्म आई थी 'एनीबडी कैन डांस', इसमें नुरीन लीड हीरोइन के तौर पर नजर आई थीं.
पर उसके बाद इन्हें किसी भी फिल्म में नहीं देखा गया. काम मिला भी तो इन्हें निकाल दिया गया.
एक इंटरव्यू में नुरीन ने बताया कि उनके पिता नईम शा पेशे से राइटर रहे हैं. इंडस्ट्री में उन्होंने कई हिट फिल्म दी हैं.
"पर उन्हें इस बात का कुछ खास फायदा नहीं मिला. उन्हें फिल्में ही ऑफर नहीं हुईं. कुछ लोगों ने उन्हें काम दिया तो बाद में धोखा दे दिया."
"उनकी जगह किसी और को प्रोजेक्ट का हिस्सा बना लिया. ऐसे में उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ना तय किया."
10 सालों में नुरीन ने एक भी फिल्म नहीं की. ऐसे में उन्होंने खुद को यूट्यूब की राह पर देखा.
नुरीन आज यूट्यूब के लिए कॉन्टेंट क्रिएट करती हैं और डांस वीडियोज बनाती हैं. एक्ट्रेस खुद को बड़े पर्दे पर देखने का सपना त्याग चुकी हैं.
वैसे देखा जाए तो नुरीन की पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं है. इनके सोशल मीडिया पर एक लाख 20 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.