कौन है 60 साल का ये एक्टर, जिसने की 4 शादियां, 3 बच्चों का है पिता

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

12 जून 2023

साउथ इंडस्ट्री में इन दिनों एक कपल की काफी चर्चा है. नरेश बाबू और उनकी पत्नी पवित्रा लोकेश गॉसिप गलियारों में हॉट टॉपिक बने हुए हैं.

महेश बाबू के भाई हैं नरेश

काफी विवादों के बाद नरेश ने पवित्रा को अपना हमसफर बना लिया. इस रिपोर्ट में जानते हैं कौन हैं नरेश बाबू, जिनकी पर्सनल लाइफ इतनी कंट्रोवर्सियल रही.

नरेश साउथ के मेगा स्टार महेश बाबू के सौतेले भाई हैं. नरेश जाने माने तेलुगू फिल्म स्टार हैं. एक्टर होने के साथ वो सोशल वर्कर और राजनेता भी हैं.

नरेश कई फिल्मों में लीड और सपोर्टिंग रोल्स में दिखे हैं. उनकी हिट मूवीज में Rendu Jella Sita, Sreevariki Prema Lekha, Manasu Mamatha, Jamba Lakidi Pamba शामिल हैं.

नरेश की पहली शादी सीनियर डांस मास्टर श्रिनु की बेटी से हुई थी. इस शादी से दोनों का एक बेटा है. पर ये शादी नहीं चली और तलाक हो गया.

फिर एक्टर ने रेखा सुप्रिया से शादी रचाई. दोनों का बेटा हुआ. नरेश ने दूसरी पत्नी को भी तलाक दे दिया.

50 साल पार करने के बाद उन्होंने राम्या रघुपति संग तीसरी शादी की. उनके एक बेटा है. लेकिन ये शादी भी टिक नहीं पाई.

तीन तलाक का दर्द झेलने के बाद नरेश की जिंदगी में पवित्रा आईं. दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़े. लिव-इन में रहे फिर शादी की.

नरेश की तीसरी पत्नी ने उनके पवित्रा संग अफेयर को एक्सपोज किया था. एक्टर की पवित्रा संग शादी को लेकर काफी बवाल किया था.

राम्या ने नरेश की चौथी शादी रुकवाने की हर कोशिश की थी. एक्टर का आरोप था राम्या ने उनकी सुपारी दी है. उनकी जान को खतरा है.

नरेश-पवित्रा ने अपनी कंट्रोवर्सियल लव स्टोरी पर फिल्म बनाई है. जिसका नाम Malli Pelli है. मूवी जल्द ओटीटी पर आएगी.