7 Jan 2023
Source - Instagram
58 की उम्र में कर रहे चौथी शादी, कौन हैं ये एक्टर?
कन्नड़ फिल्म स्टार नरेश बाबू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
2023 में नरेश बाबू चौथी शादी करके अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू करने जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर शादी की अनाउंसमेंट करते हुए उन्होंने वीडियो शेयर किया, जिसमें नरेश बाबू एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश के साथ लिप-लॉक करते दिखे.
नरेश बाबू और पवित्रा लोकेश का वीडियो देखने के बाद एक्टर की तीसरी पत्नी राम्या काफी गुस्से में नजर आईं.
राम्या ने कहा है नरेश बाबू ऐसा कैसे कर सकते हैं. वो ये शादी नहीं होने देंगी.
नरेश बाबू साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के स्टेप ब्रदर हैं.
नरेश बाबू पहले तीन शादी कर चुके हैं. राम्या उनकी तीसरी पत्नी हैं, जिनसे उन्हें एक बच्चा भी है.
राम्या का कहना है कि अब तक उनका नरेश बाबू संग आधिकारिक तौर पर डिवोर्स नहीं हुआ है.
नरेश बाबू एक्टर होने के साथ-साथ सोशल वर्कर और पॉलिटिशियन भी हैं.
ये भी देखें
संजय दत्त से बिगड़ा बेटी का रिश्ता? त्रिशाला ने लिखा क्रिप्टिक पोस्ट- अगर मां-बाप को...
'कपिल शर्मा से काम मांगा था भीख नहीं, बोलीं बॉबी', कॉमेडियन पर लगाए आरोप
Oops मोमेंट पर ट्रोल हुईं मशहूर एक्ट्रेस, सफाई में बोलीं- ‘अल्लाह कसम मैंने...’
6 बच्चों का पापा बनेगा यूट्यूबर? दूसरी पत्नी भी देगी गुडन्यूज, पायल बोलीं- दर्जन बच्चे चाहिए