24 Jan
Credit: Naomika Saran
23 जनवरी को अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'स्काई फोर्स' की स्क्रीनिंग रखी थी, जिसमें पूरा परिवार साथ में मूवी देखने के लिए पहुंचा.
थियटर के अंदर डिंपल कपाड़िया भी नजर आईं जो दामाद को सपोर्ट करने के लिए पहुंची थीं. लेकिन इनका हाथ थामे एक खूबसूरत सी लड़की नजर आई.
ये कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस रिंकी खन्ना की बेटी नाओमिका सरन हैं. जो नानी का हाथ थामे उन्हें संभालती नजर आईं.
फैन्स की नजरें नाओमिका पर टिक गईं. लंबे बाल, फिट नाओमिका ने ब्लू जीन्स पहनी थी और ब्लैक पेपलम टॉप, जिसमें वो कमाल की दिख रही थीं.
डिंपल भी नाओमिका के साथ घर लौटीं. फैन्स नाओमिका को देखकर कह रहे हैं कि ये अगली एक्ट्रेस हैं जो फिल्म इंडस्ट्री में छाने वाली हैं.
हालांकि, नाओमिका की ओर से अबतक ये क्लियर पता नहीं लग पाता है कि वो एक्टिंग फील्ड में आना भी चाहती हैं या नहीं.