25 April, 2023 Photos: Instagram

स्टार रह चुकीं नागार्जुन की पत्नी, फिर छोड़ी इंडस्ट्री, इस वजह से हुई थीं अरेस्ट

कौन हैं अमाला अक्किनेनी?

एक्टर नागार्जुन इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं. कम लोग जानते हैं उनकी पत्नी भी इंडस्ट्री की लीडिंग लेडी रही हैं. एक वक्त था जब अमाला अक्किनेनी का तमिल इंडस्ट्री में दबदबा था.

अमाला साउथ इंडस्ट्रीज ही नहीं हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. 1986-1992 के बीच वे तमिल इंडस्ट्री में छाई थीं. उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर मूवीज दीं. 

उनकी बेस्ट फिल्मों में Ulladakkam, Life Is Beautiful, Vedham Pudhithu, Pushpaka Vimana, Mythili Ennai Kaathali, Nirnayam, शिवा, कारवां, दयावान शामिल हैं.

अमाला एक्ट्रेस होने के साथ भरतनाट्यम डांसर, एनिमल वेलफेयर एक्टिविस्ट भी हैं. कोलकाता में पैदा हुईं अमाला की 1992 में नागार्जुन से शादी हुई थी.

कपल का इस शादी से एक बेटा है अखिल अक्किनेनी. वे भी फिल्म स्टार है. नागार्जन का पहली शादी से बेटा है. नागा चैतन्या. अमाला नागा की सौतेली मां हैं. 

फिल्ममेकर टी राजेंद्र ने अमाला को एक्टिंग के लिए मनाया था. उनकी पहली मूवी Mythili Ennai Kaathali क्लासिकल फिल्म थी. ये सुपर डुपर हिट रही और अमाला रातोरात स्टार बनीं.

अपने पति नागार्जुन के साथ अमाला ने Nirnayam और शिवा में काम किया था. शादी के बाद एक्ट्रेस ने फिल्में छोड़ दी थीं. फिर 20 साल के लंबे ब्रेक के बाद उन्होंने 2012 में कमबैक किया.

लाइफ इज ब्यूटीफुल से अमाला ने धमाकेदार कमबैक किया और कई सारे अवॉर्डस भी जीते. अमाला ने कई टीवी में भी काम किया है.

55 साल में भी अमाला की खूबसूरती बरकरार है. वे पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में अच्छा तालमेल बनाकर रखती हैं. उनके पिता बंगाली और मां Irish हैं.

वे एनजीओ Blue Cross of Hyderabad की को-फाउंडर हैं. सालों पहले अमाला और उनके साथ 9 लोगों को जंगलों में कोल माइनिंग के खिलाफ प्रोटेस्ट करने पर अरेस्ट किया गया था.