आर्यन खान ड्रग पार्टी केस में मुनमुन धमेचा को भी एनसीबी ने गिरफ्तार किया है.
आर्यन खान को तो सभी जानते हैं लेकिन आखिर मुनमुन धमेचा हैं कौन? आइए हम बताते हैं.
बताया जा रहा था कि मुनमुन धमेचा दिल्ली की रहने वाली हैं. हालांकि असल में मुनमुन धमेचा का घर मध्यप्रदेश के सागर जिले की तहसीली में है.
मुनमुन की मां का पिछले साल निधन हो गया था, जबकि जानकारी है कि उनके पिता कि पहले ही मौत हो चुकी है.
मुनमुन का एक भाई भी है जिसका नाम प्रिंस धमेचा है. प्रिंस दिल्ली में नौकरी करता है.
मुनमुन ने स्कूली पढ़ाई मध्यप्रदेश के सागर से की थी. फिर करीब 6 साल पहले वह भाई प्रिंस के साथ दिल्ली चली गई थीं.
मुनमुन के इंस्टाग्राम प्रोफाइल को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह मॉडल हैं.
उन्होंने रैंप वॉक करते हुए अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हुई हैं.
मुनमुन धमेचा ने कूल अंदाज में पार्टी करते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके कुछ दोस्त और बॉलीवुड स्टार्स भी देखे जा सकते हैं.
मुनमुन धमेचा की प्रोफाइल से यह भी पता चला है कि वह किसी शो या विज्ञापन में भी काम कर चुकी हैं.
मुनमुन ने शूटिंग स्टूडियो और फोटोशूट की तस्वीरें भी शेयर की हुई हैं.
बता दें कि एनसीबी ने मुनमुन धमेचा पर ड्रग्स का सेवन करने और खरीदने-बेचने का इल्जाम लगाते हुए उनपर केस दर्ज किया है.