शेख बन रोडीज में ली एंट्री, कौन है हरियाणा का छोरा 'गुल्लू', जिसने एल्विश यादव को दिलाई जीत?

3 June 2025

Credit: Instagram

एल्विश यादव इस समय जश्न मना रहे हैं, क्योंकि 'रोडीज XX' में उनकी गैंग के कुशाल तंवर उर्फ गुल्लू ने जीत का खिताब अपने नाम कर लिया है.

कौन हैं गुल्लू?

ऐसे में फैंस ये जानने के लिए बेकरार हैं कि एल्विश यादव की गैंग से विनर बने गुल्लू आखिर कौन हैं और क्या करते हैं? तो चलिए जानते हैं. 

बता दें कि गुल्लू हरियाणा के रहने वाले हैं. उनका असली नाम कुशाल तंवर है, लेकिन वो गुल्लू गुर्जर के नाम से फेमस हैं. 

कुशाल तंवर एक सोशल मीडिया क्रिएटर हैं. शो में PI राउंड में उन्होंने दुबई के शेख का गेटअप लेकर धांसू एंट्री की थी. 

उन्होंने अपने खास अंदाज से सभी गैंग लीडर्स का दिल जीत लिया था. तब से विनर बनने तक की उनकी जर्नी शानदार रही है और उन्होंने जीत का ताज अपने नाम कर लिया है. 

शो में अपने बारे में जानकारी देते हुए कुशाल ने बताया था- मैंने रोडीज के लिए पहली बार ऑडिशन साल 2019 में दिया था. 

मैं सुबह 9 बजे लगा था और रात के 9 बजे मेरा ऑडिशन हुआ था. 5 मिनट में ही ऑडिशन खत्म हो गया था. 

इसलिए मैंने सोचा था कि इस बार मैं ऑडिशन में कुछ यूनीक करूंगा. इसलिए मैंने ये हबीबी लुक ट्राई किया और इसने मेरे फेवर में काम किया. 

कुशाल तंवर ने बताया था कि जब साल 2019 में वो रोडीज का ऑडिशन देने आए थे तब वो डरे हुए थे, उनमें कॉन्फिडेंस की कमी थी. लेकिन इस बार उनमें एंटरटेनमेंट से लेकर कॉन्फिडेंस सबकुछ था.

कुशाल ने कहा था कि कंटेंट क्रिएशन में आने के बाद उनमें कॉन्फिडेंस आ गया है. कुशाल ने ये भी बताया था कि उनके घरवाले उन्हें ताने देते थे कि वो कुछ नहीं करते. पैसे नहीं कमाते. मगर जब उन्होंने वीडियो बनानी शुरू की, तो लोग उन्हें पसंद करने लगे थे. 

कुशाल की रोडीज जर्नी की बात करें तो वो रोलरकोस्टर की तरह रही. वो शो के बीच में एलिमिनेट हो गए थे. फिर उन्होंने गौतम गुलाटी की गैंग से वापसी की थी. 

मगर फिनाले से पहले वो गैंग लीडर गौतम को धोखा देकर एल्विश की गैंग में शामिल हो गए थे. फिनाले में कुशाल ने हरताज और ऋषभ को कुछ ही सेकेंड के मामूली अंतर से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. 

ट्रॉफी के साथ उन्हें एक शानदार बाइक और 10 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली है. इस समय वो अपनी जीत का जश्न मना रहे हैं.