कौन है मोह‍िनी डे? जिनके तलाक ने उठाए सवाल, जुड़ा 29 साल बड़े एआर रहमान संग नाम

21 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ए आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो का तलाक हो रहा है. इस खबर ने फैंस की नींदें उड़ाई हुई हैं. इस बीच एक और शख्स चर्चा में आ गया है.

कौन है मोहिनी डे?

ये शख्स कोई और नहीं बल्कि बेसिस्ट मोहिनी डे है. ए आर रहमान के अपने तलाक का ऐलान करने के कुछ घंटे बाद मोहिनी ने अपने पति मार्क से तलाक का ऐलान किया था.

इसके बाद उनका नाम रहमान से जोड़ा जाने लगा. लेकिन आखिर मोहिनी डे हैं कौन? अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो आइए हम आपको बताते हैं.

मोहिनी डे का जन्म 1996 में हुआ था. वो इंडिया की सबसे यंग बेसिस्ट हैं. उन्होंने महज 11 साल की उम्र में बेस गिटार के साथ परफॉरमेंस देना शुरू कर दिया था.

लुईस बैंक्स, मोहिनी के मेंटर रहे हैं. लुईस को गॉडफादर ऑफ इंडियन जैज कहा जाता है. मोहिनी ने 15 साल की उम्र में रहमान के साथ काम करना शुरू किया था.

साल 2011 में मोहिनी डे ने ए आर रहमान के साथ काम करना शुरू किया था. उन्होंने 'रॉकस्टार', 'हाईवे' और 'तमाशा' सहित रहमान के कई प्रोजेक्ट्स के साउंडट्रैक में बेस गिटार बजाया है. 

मोहिनी डे ने रहमान के कई कॉन्सर्ट में भी परफॉर्म किया है. पिछले एक दशक में उन्होंने अपना बड़ा नाम बना लिया है. साथ ही उन्होंने कई ग्लोबल म्यूजिक आर्टिस्ट के साथ कोलैबोरेट भी किया है.

इसमें गिटार गुरु स्टीव वाई, ड्रमर मार्को मिनेमन, तबला लेजेंड जाकिर हुसैन और सिंगर विलो स्मिथ संग अन्य शामिल हैं. मोहिनी ने अपने टैलेंट से देश-विदेश में पहचान बनाई है.

19 नवंबर को मोहिनी ने ऐलान किया था कि वो और उनके पति मार्क हार्टसच एक दूसरे से अलग हो गए हैं. इस ऐलान के बाद से ए आर रहमान और मोहिनी के नाम को जोड़ा जा रहा है.