साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की आने वाली फिल्म व्रुशभा (Vrushabha) अनाउंसमेंट के साथ ही सुर्खियां में आ गई है.
इस फिल्म से संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर तो डेब्यू करने ही वाली हैं. साथ ही सलमा आगा की बेटी सारा खान भी अहम रोल निभाने वाली हैं.
सारा खान एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग सेनशेसन भी हैं. उन्होंने कुसु कुसु, डांस मेरी रानी, आफत, द पंजाबन जैसे कई हिट गाने गाए हैं.
सारा सलमा आगा की बेटी हैं, जो 'दिल के अरमां' गाने के लिए जानी जाती हैं. सारा जितनी टैलेंटेड हैं, उतना ही विवादों से भी उनका नाता रहा है.
एक्ट्रेस 2011 में एक्टर रुसलान मुमताज के साथ रिलेशनशिप में थीं. उस दौरान उनकी काफी खटपट की खबरें आई थीं.
सारा का एक आपत्तिजनक एमएमएस लीक हुआ था, जिसका इल्जाम उन्होंने अपने तब के बॉयफ्रेंड रुसलान पर लगाया था. सारा ने कहा था- ये सब उन्हीं का किया हुआ है, वो गे हैं.
इस पर काफी विवाद हुआ था. रुसलान ने सभी इल्जामों को खारिज करते हुए पलटवार किया और कहा- वो वीडियो किसी और ने यूट्यूब पर अपलोड किया है.
ये आसानी से पता चल सकता है. मेरे पास और भी बेहतर काम हैं करने को. मैं किसी भी तरह से उस क्लिप में शामिल नहीं हूं. और मैं गे हूं या नहीं इससे क्या फर्क पड़ता है.
इसके बाद सारा ने म्यूजिशियन सचिन गुप्ता से शादी की. लेकिन एक साल में ही तलाक भी हो गया और एक्ट्रेस दुबई शिफ्ट हो गई थीं. सारा नील नितिन मुकेश को भी डेट कर चुकी हैं.
सारा को सोशल मीडिया पर रेप की धमकियां भी मिल चुकी हैं. इसकी कम्प्लेंट एक्ट्रेस ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में कराई थी.
वृशभा में सारा एक वॉरियर प्रिंसेज के रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म में मोहनलाल के अलावा रोशन मेका और शनाया कपूर भी लीड रोल में होंगी.