आदिपुरुष के कैरेक्टर्स जमकर ट्रोल हो रहे हैं. रावण को जहां अलाउद्दीन खिलजी से कम्पेयर किया जा रहा है.
मेघनाद नहीं 'टार्जन' है ये
तो वहीं मेघनाद को साउथ दिल्ली का टैटू आर्टिस्ट कहा जा रहा है. फिल्म के डायलॉग्स पर भी घमासान मचा हुआ है.
मेघनाद का कैरेक्टर वत्सल सेठ ने निभाया है. इन्हें फैंस अजय देवगन के ऑनस्क्रीन बेटे के तौर पर भी जानते हैं.
वत्सल ने टार्जन: द वंडर कार से फिल्मों में अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म में अजय देवगन ने उनके पिता की भूमिका निभाई थी.
वत्सल चाइल्ड आर्टिस्ट रहे हैं. जस्ट मोहब्बत सीरियल शायद ही किसी 90 के दशक के बच्चे को याद ना हो.
वत्सल की पहली फिल्म हिट रही थी, बावजूद इसके उन्होंने टीवी सीरियल में काम करना जारी रखा. एक्टर ने कई हिट सीरियल दिए हैं.
2016 में आए डेली सोप रिश्तों का सौदागर बाजीगर के दौरान वत्सल की मुलाकात उनके प्यार इशिता दत्ता से हुई.
लंबे समय तक डेट करने के बाद दोनों ने साल 2017 में गुपचुप शादी रचा ली थी. इशिता एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की बहन हैं.
वत्सल और इशिता जल्द ही पापा-मम्मी बनने वाले हैं. दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फनी वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं.