कौन है ये हसीना? वरुण धवन संग करेगी रोमांस, 'बॉर्डर-2' से मिलेगी करियर को उड़ान!

29 JULY 2025

Photo: Instagram @medhaarana

जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी फिल्म 'बॉर्डर' बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में से एक है. अब 27 साल बाद फिल्म का दूसरा पार्ट 'बॉर्डर-2' आने वाला है. 

कौन है ये हसीना?

Photo: Instagram @medhaarana

'बॉर्डर-2' में सनी देओल, वरुण धवन समेत इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं. मगर बड़े-बड़े स्टार्स के साथ फिल्म में एक नई राइजिंग एक्ट्रेस की भी एंट्री हो चुकी है. 

Photo: Instagram @medhaarana

जी हां, 'बॉर्डर 2' में एक्ट्रेस मेधा राणा भी दिखाई देंगी. फिल्म में मेधा एक्टर वरुण धवन के लव इंटरेस्ट के तौर पर नजर आएंगी. मेधा का नाम सामने आने के बाद हर कोई उनके बारे में जानने के लिए बेताब है. 

Photo: Instagram @medhaarana

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेधा राणा का जन्म हरियाणा के गुरुग्राम में हुआ था. मगर उन्होंने अपनी पढ़ाई बेंगलुरु से की है, क्योंकि उनके पिता वहीं पोस्टेड थे. 

Photo: Instagram @medhaarana

मेधा फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं, बल्कि आर्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं. मगर हमेशा से वो शोबिज का हिस्सा बनना चाहती थीं. इसलिए वो फिर सपनों की नगरी मुंबई शिफ्ट हो गईं.

Photo: Instagram @medhaarana

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेधा ने 16 साल की उम्र में मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा. 

Photo: Instagram @medhaarana

मेधा सबसे पहले 'लंदन फाइल्स' में दिखी थीं. उनकी डेब्यू सीरीज 2022 में रिलीज हुई थी. 

Photo: Instagram @medhaarana

इसके बाद उन्होंने फिल्म 'फ्राइडे नाइट प्लान' में भी काम किया. इसमें वो बाबिल खान संग दिखी थीं, जो 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. 

Photo: Instagram @medhaarana

मेधा ने कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है. वो सिंगर अरमान मलिक के सॉन्ग 'बरसात' में नजर आई थीं. इसके अलावा भी उन्होंने कई दूसरे म्यूजिक वीडियो किए. 

Photo: Instagram @medhaarana

हालांकि, उन्हें एक्ट्रेस के तौर पर खास पहचान नहीं मिली. मगर 'बॉर्डर-2' एक्ट्रेस के करियर में टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है. 

Photo: Instagram @medhaarana