13 Feb 2023 Source - Instagram

कौन हैं बिग बॉस 16 विनर MC Stan? 'बस्ती की हस्ती' ने बुलंद किया परचम 

कौन हैं रैपर एमसी स्टैन?

एमसी स्टैन बिग बॉस 16 के ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जो शो में बिना कुछ किए ही फैंस के फेवरेट बन गए. 

एमसी स्टैन का पूरा नाम अल्ताफ शेख है. उनका फैनडम ऐसा रहा कि हर दिन सोशल मीडिया में उनका नाम ट्रेंड हुआ. 

उनका बचपन काफी तंगी में गुजरा है. वो पुणे की एक छोटी सी बस्ती में रहते थे. 

एक वक्त ऐसा था जब स्टैन ने सड़कों पर रातें गुजारी थीं. अपने गानों के जरिए उन्होंने अपनी जिंदगी की कहानी बताई.

स्टैन का ध्यान बचपन से रैप और गानों में ज्यादा था. पढ़ाई में उनका ज्यादा ध्यान नहीं था. स्टैन को घरवालों से ताने भी मिलते थे. 

स्टेन का करियर सॉन्ग 'समझ मेरी बात को' से शुरू हुआ. इस गाने के जरिए स्टैन ने DIVINE और EMIWAY जैसे सिंगर्स पर निशाना साधा था. स्टैन को खूब ट्रोल किया गया था. 

फिर आया उनका सॉन्ग 'अस्तगफिरुल्लाह'. इस गाने में स्टैन ने अपने संघर्ष की कहानी सुनाई थी. स्टैन के प्रति लोगों का नजरिया बदला. सॉन्ग 'वाटा' से स्टैन को फेम मिला. 

उन्होंने 12 साल की उम्र में कव्वाली गाना शुरू किया था. एमसी स्टैन ने कई रैप सॉन्ग गाए हैं. 

महज 23 की उम्र में वो स्टार बन गए, उनके गाने यूथ के बीच काफी पॉपुलर हैं. स्टैन को इंडिया का Tupac भी बुलाते हैं.

बिग बॉस में एमसी स्टैन ने बताया था कि उन्होंने सिर्फ 3-4 साल के अंदर ही इतना नाम और पैसा कमाया है. 

शो में एमसी स्टैन कई बार अपने 80 हजार के जूते और करोड़ों की ज्वैलरी के बारे में बात करते दिखे हैं.