Source: Instagram 2 March 2023

कौन है अनुपमा की नई 'सौतन'? दूसरे पति से भी होगा तलाक, शो में चल रहा ड्रामा

किसने खतरे में डाली 'अनुपमा' की शादी

टीवी शो अनुपमा में जबरदस्त ड्रामा चल रहा है. अनुज और अनुपमा की शादीशुदा लाइफ में भूचाल आने वाला है.

माया (छवि पांडे) कपल के बीच आने की पूरी कोशिश में है. माया अनुज के प्यार में है और उसके साथ घर बसाना चाहती है. 

माया की अनुपमा-अनुज को अलग करने की पूरी कोशिश है. नंबर 1 शो अनुपमा में इतना बड़ा बवाल करने वाली ये माया आखिर है कौन? जानते हैं.

माया का रोल निभा रही हैं छवि पांडे. वे कई बड़े शोज का हिस्सा रही हैं. 17 साल की उम्र से काम कर रही हैं.

छवि शानदार कथक डांसर और सिंगर भी हैं. छवि 2008 में इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 1 में नजर आई थीं. उन्होंने बतौर सिंगर पार्टिसिपेट किया था.

वे सेमी फाइनलिस्ट रहीं. शो की जज सोनाली बेंद्रे ने छवि को एक्टिंग में करियर बनाने की सलाह दी थी.

Video Credit: Instant Bollywood

एक्ट्रेस ने निरहुआ के अपोजिट फिल्म Bidesia में काम किया था. छवि ने ये है आशिकी, सिलसिला प्यार का, बंधन, लेडीज स्पेशल, काल भैरव जैसे शोज किए हैं.

Video Credit: Instant Bollywood

छवि पटना की रहने वाली हैं. बचपन से उन्हें एक्टिंग-सिंगिंग का शौक था. उनके एक्टर प्राचीन चौहान को डेट करने की खबरें हैं.

Video Credit: Instant Bollywood

छवि रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. आपको छवि की स्टनिंग तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी. इंस्टा पर उनके 214K फॉलोअर्स हैं. 

Video Credit: Instant Bollywood