मास्टरशेफ इंडिया 7 फिनाले की ओर है. मगर सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल है जिसमें नयनज्योति सैकिया को विनर बताया गया है.
नयनज्योति विनर बनते हैं या नहीं, ये जल्द मालूम पड़ेगा. मगर इसमें दो राय नहीं कि वे मास्टरशेफ इंडिया के मोस्ट ट्रेंडिंग कंटेस्टेंट हैं. जानते हैं उनके बारे में.
आज नयनज्योति बड़े स्टार हैं. अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाकर वे शो में जजों और ऑडियंस के फेवरेट बन चुके हैं.
उनके स्टार बनने की जर्नी इंस्पायरिंग है. 26 साल के नयनज्योति को दुनिया में पहचान दिलाने वाले शेफ विकास खन्ना हैं. उन्होंने ही नयनज्योति की खोज की थी.
विकास अमम के रहने वाले नयनज्योति के गांव गए थे. वहां जाकर उन्हें शो में आने का ऑफर दिया. मगर नयनज्योति के पिता इसके खिलाफ थे.
किसी तरह से कंटेस्टेंट ने पिता को मनाया. मास्टरशेफ इंडिया 7 में नयनज्योति ने जजों के हर चैलेंज को पार किया. अपनी लजीज रेसिपीज, कुकिंग और प्रेजेंटेशन के चलते वे शो के स्टार बन गए.
नयन कभी अपने पिता के साथ चाय की खेती करते थे. क्योंकि उन्हें कुकिंग का शौक था, इसलिए वे इसमें नए एक्सपेरिमेंट करते रहे.
नयनज्योति ने ना ही कहीं से कुकिंग की ट्रेनिंग ली, ना किसी का हाथ उनपर रहा. वे खुद खाना बनाना सीखे. नयन ने कई नई रेसिपीज इजाद की हैं.
वे इंस्टा पर एक्टिव हैं. उनके 106k फॉलोअर्स हैं. नयनज्योति खाने की लजीज तस्वीरें पोस्ट करते हैं. उनकी इन रेसिपीज का प्रेजेंटेशन देख किसी के भी मुंह में पानी आ जाए.