मनोज शुक्ला में नहीं था वजन तो जोड़ा मुंतश‍िर, कैसे हिट हुए आदिपुरुष के डायलॉग राइटर?

20 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म आदिपुरुष को लेकर हर ओर हल्ला मचा है. उतनी ही चर्चा इसके डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर की भी है. सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है.

ट्रोल हो रहे मनोज मुंतशिर

जिस शख्स के नाम पर इतना बवाल हो रहा है, चलिए उनके बारे में जान भी लेते हैं. आखिर कैसे मनोज शुक्ला, मनोज मुंतशिर बने?

मनोज का रियल नाम मनोज शुक्ला है. यूपी के गौरीगंज में एक किसान परिवार में उनका जन्म हुआ. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से उन्होंने ग्रेजुएशन की.

फिर वो काम की तलाश में मुंबई गए. वहां टीवी शो और फिल्मों के लिए काम किया. पेशे से लेखक, कवि, स्क्रीन राइटर और डायलॉग राइटर मनोज आज फेमस हैं. 

एक इंटरव्यू में मनोज ने अपना सरनेम बदलने की वजह बताई थी. उन्होंने रेडियो पर मुंतशिर शब्द सुना था. ये वर्ड उन्हें इतना पसंद आया कि अपने नाम के पीछे जोड़ लिया.

क्योंकि मनोज के पिता ब्राह्मण थे. इसलिए बेटे का नाम के आगे मुंतशिर जोड़ना उन्हें पसंद नहीं आया. मुंतशिर शब्द का मतलब बिखरा बिखरा होता है. 

उनके मुताबिक, जब वो शायरी की तरफ झुकने लगे तो उन्हें एहसास हुआ कि मनोज शुक्ला में वजन नहीं है, इसलिए वो मुंतशिर बने.

करियर की शुरुआत में उन्होंने आकाशवाणी के साथ काम किया था. उन्होंने भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ भी काम किया. उनके लिए भजन लिखे. 

मनोज का करियर चमका क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति से. शो के लिरिक्स लिखने का ऑफर लेकर मनोज की किस्मत बदल गई और वो फेमस हो गए.

मनोज ने कई सुपरहिट गानों के बोल लिखे हैं. इनमें फिर भी तुमको चाहूंगा, तेरी मिट्टी, तेरे संग यारा, कौन तुझे, दिल मेरी ना सुने शामिल हैं. 

कंटेंट चुराने का आरोप मनोज पर अक्सर लगा है. 'तेरी मिट्टी' गाना जिसके लिए वो पहचाने जाते हैं. वो भी उनका ओरिजनल नहीं है.

मनोज ने इंडियाज गॉट टैलेंट और इंडियन आइडल जूनियर की स्क्रिप्ट लिखी. बाहुबली 2 के हिंदी डायलॉग लिखे. मनोज कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं.