बिग बॉस OTT में हीरो-हीरोइनों की छुट्टी करेगा पर्दे के पीछे का ये स्टार, बनेगा मास्टरमाइंड? 

6 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का 17 जून से आगाज होने वाला है. इस बार शो सलमान की होस्टिंग के साथ और भी धमाकेदार होगा.

कौन हैं महेश पुजारी?

मेकर्स की शो को हिट बनाने की पूरी कोशिश है. इसलिए उन्होंने पर्दे के पीछे अपनी क्रिएटिविटी का दम दिखाने वाले शख्स को भी अप्रोच किया है.

सुनने में आया है क्रिएटिव प्रोड्यूसर महेश पुजारी शो का हिस्सा हो सकते हैं. वे टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर फेस हैं.

महेश क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं. वे कई टीवी और वेब शोज के लिए काम कर चुके हैं. इनमें पॉइजन, भ्रम, भूत पर्व, रक्तांचल, शिक्षा मंडल शामिल हैं.

कई म्यूजिक वीडियोज पर उन्होंने काम किया है. वे डोनल बिष्ट, अभिषेक वर्मा, सबा खान, विशाल कोटियान, सिद्धार्थ शुक्ला, गौतम विग जैसे एक्टर्स संग कोलैबोरेट कर चुके हैं.

अभी तक महेश के बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में आने की खबर कंफर्म नहीं हुई है. मेकर्स संग उनकी बातचीत चल रही है.

महेश अगर सलमान खान के शो का हिस्सा बनते हैं, तो शो में एंटरटेनमेंट लेवल हाई कर सकते हैं. अपनी क्रिएटिविटी से टीआरपी बूस्ट कर सकते हैं.

पर्दे के पीछे काम करने वाले विकास गुप्ता जब बिग बॉस में आए थे. तो उन्होंने शो को कितना मजेदार बनाया था, ये बात किसी से छिपी नहीं है.

विकास को शो का मास्टरमाइंड कहा गया. आज भी ये टैग उनसे कोई ले नहीं पाया है. उन्होंने हर टास्क को मजेदार बनाया था.

देखते हैं विकास गुप्ता की तरह बिग बॉस में महेश पुजारी अपनी धाक जमा पाते हैं या नहीं. आप कितना एक्साइटेड हैं ये शो देखने के लिए?