PC:Darsheel Safary Instagram
तारे जमीं पर में नजर आया बच्चा, अब दिखता है ऐसा
आमिर खान की फिल्म तारे जमीं पर जब रिलीज हुई थी तो सभी का दिल इशान अवस्थी पर आ गया था.
PC:Darsheel Safary Instagram
इस किरदार को एक्टर दर्शील सफारी ने प्ले किया था.
VC:Play DMF
उस वक्त दर्शील की उम्र 10 साल की थी.
PC:Darsheel Safary Instagram
एक्टर ने अपनी पहली ही फिल्म में शानदार अभिनय से फैंस का दिल जीत लिया था.
PC:Darsheel Safary Instagram
अब दर्शील फिल्में कर रहे हैं. म्यूजिक वीडियो कर रहे हैं.
PC:Darsheel Safary Instagram
साल 2020 में टीवी एक्ट्रेस अनुष्का सेन संग उनका एक वीडियो भी रिलीज हुआ था जिसका नाम प्यार नाल था.
VC:Play DMF
टीवी की दुनिया में भी वे नजर आए हैं. वे झलक दिखला जा के पांचवे सीजन में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ चुके हैं.
PC:Darsheel Safary Instagram
इसके अलावा वे ये है आशिकी चल यार ट्राए मार जैसे टीवी सीरियल्स का भी हिस्सा रहे हैं.
VC:Play DMF
फिल्मों की बात करें तो एक्टर तारे जमीं पर के अलावा बम बम बोले, Zokkomon और मिडनाइट्स चिल्ड्रन में नजर आए हैं.
PC:Darsheel Safary Instagram
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
'क्योंकि सास भी...' फेम अंचित कौर ने मांगा काम, बोलीं- एक्टर की जिंदगी...
मॉर्डन हुईं मोनालिसा, पैंट सूट-डायमंड सेट में लगीं ग्लैमरस, ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैंस
पापा सैफ संग गिटार बजाते दिखे तैमूर, बाप-बेटे ने दी रॉकिंग परफॉर्मेंस, गदगद हुईं करीना
7 महीने की बेटी को छुई-मुई नहीं बनाना चाहती एक्ट्रेस, कराती है पूजा-पाठ, बोली- वो रफ-एंड-टफ...