न्यूड सीन से शरमाया एक्टर तो मिली फटकार! एक्टर ने कहा- थक गया हूं...

8 APRIL'24

Credit: Balaji Motion pictures

एकता कपूर अपनी आने वाली फिल्म लव सेक्स और धोखा के लीड एक्टर्स को नए तरीके से लॉन्च कर रही हैं. 

कौन है LSD 2 का लीड एक्टर

बोनिता राजपुरोहित के बाद मेकर्स ने वीडियो जारी कर मेल लीड से पर्दा हटाया. इनका नाम है अभिनव सिंह. 

फिल्म मे एक्टर के कैरेक्टर का नाम गेम पापी दिया गया है. अभिनव ने वीडियो में अपने एक्सपीरियंस पर बात की. 

LSD 2 एक बोल्ड फिल्म है. वही अभिनव इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्म सीन्स करते हुए शर्म आ रही है. 

फिल्म में वो एक 17 साल के दिल्ली के लड़के का रोल निभा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने 48 दिनों तक कड़ी ट्रेनिंग ली है. 

अभिनव ने बताया कि इस दौरान उन्हें डायरेक्टर दिबाकर बैनर्जी से डांट तक पड़ चुकी है. वो बोले- मैं थक गया हूं, अपने आपको मारा है, दर्द पहुंचाया है.

मुझे तो सच में लगता भी नहीं कि वो बहुत ज्यादा खुश हैं कि उन्हें गेमपापी मिल गया है. मेरी एनर्जी-वेट सब गिर चुका है. 

दिबाकर वीडियो में अभिनव को डांटते हुए भी दिख रहे हैं. वो बोलते- आंखे नीची नहीं करनी, साथ में देखो. अभी तो शुरुआत हुई है.    

अभिनव दिबाकर से कहते हैं- मुझे आपसे डर लगने लगा है. आखिर में एक्टर बोलते हैं- नंगा कर दिया है तुम्हारे भाई को पहली ही फिल्म में. देखने जरूर आना.