कॉलेज की छत पर पत्नी से मुलाकात, बेटे का फ्लॉप करियर... मनोज कुमार के परिवार की कहानी

04 April 2025

Credit: Instagram/ Old Imprints/Getty images

बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांस ली.

अलविदा मनोज 'भारत' कुमार

उन्होंने बॉलीवुड की करीब 30 सालों तक काम किया है जिसमें से अधिक्तर फिल्में देशभक्ति वाली रही हैं. उनकी 'क्रांति', 'रोटी कपड़ा और मकान', 'पूरब और पश्चिम' जैसी फिल्में थीं जिसके बाद उन्हें 'भारत' कुमार नाम दिया गया था.

मनोज कुमार की लाइफ काफी रोचक थी. उनका असली नाम हरिकृष्णा गोस्वामी था लेकिन दिलीप कुमार का फैन होने के कारण उन्होंने अपना नाम बदल लिया और फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख लिया.

एक्टर की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी थी. वो अपनी पत्नी शशि गोस्वामी से दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर मिले थे और पहली ही नजर में उन्हें उनसे प्यार हो गया था. काफी समय दूर से देखने के बाद एक्टर ने बात को आगे बढ़ाने का सोचा.

मनोज कुमार और शशि गोस्वामी की मुलाकात बार-बार होने लगी जिसके बाद बात शादी तक आ गई. एक्टर के परिवार वाले इस रिश्ते से खुश थे लेकिन शशि के भाई और उनकी मां इस शादी के लिए राजी नहीं थे. 

एक इंटरव्यू के दौरान मनोज कुमार ने बताया था कि दोनों अपने कॉलेज की छत पर एक-दूसरे से नैन मटक्का करते थे और उन्हें कोई भी नहीं देख पाता था. फिर कुछ समय के बाद उनकी शादी हो गई.

मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी का जन्म साल 1961 में हुआ. वो आगे जाकर फिल्मों में भी काम करने लगे लेकिन उनकी दाल वहां गल नहीं पाई. उनकी फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुईं.

1983 में किशोर कुमार के गाने 'नीले नीले अंबर पर' में जो इंसान गाते हुए नजर आता है वो कुणाल ही हैं. उनका गाना तो सुपरहिट साबित हुआ था लेकिन उससे उनके फिल्मी करियर पर कोई असर नहीं पड़ा.

कुणाल कई सारी फिल्मों में काम करने के बाद अब दिल्ली में अपना एक सक्सेसफुल बिजनेस चला रहे हैं. उनका कैटरिंग का बिजनेस है जिसके जरिए वो करोड़ों के मालिक बने हुए हैं. 

शुक्रवार को कुणाल ने अपने पिता के निधन की खबर खुद मीडिया से साझा की थी. उन्होंने शोक मनाते हुए कहा था, 'मेरे पिता मनोज कुमार जी का आज सुबह कोकिलाबेन हॉस्पिटल देहांत हो गया है.'

'वो काफी समय से अस्वस्थ थे. लेकिन बड़ी शिद्दत से उन्होंने हर चीज का मुकाबला किया है. भगवान की कृपा है कि वो चैन से इस दुनिया से गए हैं. कल सुबह उनका अंतिम संस्कार होगा.'