छोटी करीना कपूर बनकर कमाया फेम, यूट्यूबर बनकर छाई, कौन है 'लफंगे' शो की इशिता?

9 JUNE 2025

Credit: Instagram

MX प्लेयर पर रिलीज सीरीज लफंगे सुर्खियों में बनी हुई है. इसकी लीड एक्ट्रेस बरखा सिंह के काम को सराहना मिल रही है. वो इशिता के रोल में दिखी थीं.

कौन है बरखा सिंह?

बरखा की खूबसूरती और मासूमियत ने फैंस का दिल जीत लिया है. राजस्थान के बीकानेर में जन्मीं एक्ट्रेस मुंबई में पली बढ़ी हैं.

उन्होंने मास मीडिया में बैचलर्स डिग्री की. फिर सोशियोलॉजी में मास्टर्स किया. लेकिन एक्टिंग में उन्होंने करियर बनाने की ठानी.

कम लोग जानते होंगे कि बरखा इंडस्ट्री में बचपन में काम कर चुकी हैं. उन्होंने फिल्म मुझसे दोस्ती करोगे में लिटिल करीना कपूर का रोल प्ले किया था.

इस फिल्म से बरखा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद वो 2003 में आई मूवी समय: वेन द टाइम स्ट्राइक्स में दिखी थीं.

2016 में बरखा MTV इंडियाज गर्ल्स ऑन टॉप में नजर आई थीं. वो यंग जर्नलिस्ट के रोल में खूब फेमस हुई थीं.

एक्ट्रेस ने कैसी ये यारियां, इंजीनियरिंग गर्ल्स, ब्रीद, होम स्वीट ऑफिस, मर्डर मेरी जान, मसाबा मसाबा 2, क्रिमिनल जस्टिस 4 में काम किया है.

बरखा एक्ट्रेस होने के साथ यूट्यूबर भी हैं. 2018 में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल खोला था. वो ट्रैवल और फैशन पर कंटेंट बनाती थीं.

बरखा ने बॉलीवुड मूवीज में भी काम किया है. वो विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट में कैमियो रोल में दिखीं. रियल लाइफ में एक्ट्रेस फैशनेबल हैं. फैंस उनकी स्माइल पर दिल हार बैठते हैं.