डांस शो का विनर बना हीरो, आमिर की फिल्म में बना 'दूल्हा', चमकेगा करियर?

22 FEB 2024

Credit: Instagram

1 मार्च को किरण राव की फिल्म लापता लेडीज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसकी स्टारकास्ट को लेकर काफी हाईप बना हुआ है.

कौन हैं स्पर्श?

फिल्म के लीड हीरो हैं स्पर्श श्रीवास्तव. वो दूल्हे राजा दीपक का किरदार निभा रहे हैं. लेकिन आप जानते हैं भोला-भाला दिखने वाला ये एक्टर है कौन?

जिन्होंने सीरीज जामताड़ा देखी होगी वो स्पर्श को पहचान जाएंगे. इसमें वो सनी के रोल में थे. पेशे से स्पर्श सिंगर और डांसर भी हैं.

एक्टर ने 11 साल की उम्र में डांस रियलिटी शो 'चक धूम धूम' से करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने ये शो जीता था.

इसके बाद स्पर्श को सोशल इश्यू बेस्ड शो बालिका वधू में देखा गया. इसमें उन्होंने कुंदन का रोल प्ले किया था.

एक्टर डिज्नी बेस्ड कॉमेडी शो 'शेक इट अप' में नील वालिया के रोल में दिखे थे. वो प्रोफेशेनल डांसर हैं, मां से उन्होंने इसकी ट्रेनिंग ली.

11 साल की उम्र से वो टीवी पर काम कर रहे हैं. लेकिन स्पर्श को नेटफ्लिक्स सीरीज जामताड़ा से फेम मिला. फिल्म कॉलर बॉम्स से उन्होंने फिल्म डेब्यू किया.

कई वीडियो सॉन्ग में वो नजर आए थे. विद्या बालन की सीरीज नटखट में भी उन्होंने काम किया है. स्पर्श फेमस चाइल्ड एक्टर्स में शुमार रहे.

फिल्म लापता लेडीज स्पर्श के करियर के लिए वरदान साबित होने वाली है. ट्रेलर में उनके काम को पसंद किया गया. अब फिल्म का इंतजार है.