5 JUNE 2025
Credit: Instagram
इंडियन टेलीविजन के बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 19 का जल्द आगाज होने वाला है. शो के लिए कंटेस्टेंट्स को अप्रोच भी किया जाने लगा है.
टीवी एक्ट्रेस खुशी दुबे को भी मेकर्स ने शो ऑफर किया है. इसे एक्ट्रेस ने कंफर्म भी किया है. उनकी मेकर्स संग शो को लेकर बातचीत चल रही है.
खुशी के फैंस ये न्यूज सुनकर एक्साइटेड हैं. वो इन दिनों सीरियल 'जादू तेरी नजर' में दिख रही हैं. शो में उनका काम काफी पसंद किया गया है.
खुशी ने आंख मिचोली, नागिन- वादों की अग्निपरीक्षा, कैसा ये प्यार है, संगम, आशिकाना जैसे शोज में काम किया है. खुशी को सीरियल आशिकाना में बेहद पसंद किया गया.
वो इस शो की लीड एक्ट्रेस थीं. कई फिल्मों में भी खुशी नजर आई हैं. इनमें नमस्ते लंदन, बॉम्बे टॉकीज, दिल धड़कने दो शामिल हैं.
एक्ट्रेस को लाइमलाइट सीरियल नागिन से मिली. तब वो 5 साल की थीं. वो ज्यादा सुपरनैचुरल शो में नजर आई हैं. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इंडस्ट्री में काम किया है.
फिल्म आंखें में वो बेबी शीना बनी थीं. इलाहाबाद की रहने वाली खुशी ने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है. 10वीं में उन्होंने स्कूल में टॉप किया था.
एक्ट्रेस के इंस्टा पर 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनके फैंस बिग बॉस में उनकी जर्नी को लेकर उत्साहित है. ये शो उनके करियर के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है.