28 Apr 2025
Credit: Instagram
'केसरी चैप्टर 2' देखने के बाद अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की दमदार एक्टिंग को तो सभी ने खूब सराहा. लेकिन फिल्म में एक बच्चा इतना शानादर था कि उसने अपनी धुआंधार परफॉर्मेंस से बड़े-बड़े स्टार्स को कड़ी टक्कर दी.
ये बच्चा कोई और नहीं, बल्कि चाइल्ड आर्टिस्ट कृष राव हैं. कृष सिर्फ 16 साल के हैं. लेकिन इतनी छोटी उम्र में उन्होंने फिल्म में दमदार परफॉर्मेंस दी है.
बता दें कि कृष राव का जन्म 6 जून 2008 को हुआ था. केसरी 2 से पहले उन्होंने वेब सीरीज 'गन्स एंड गुलाब' और 'काला पानी' में भी काम किया है.
एक इंटरव्यू में कृष ने अपने एक्टर बनने की जर्नी पर बात की थी. उन्होंने बताया था कि बचपन से ही उन्हें टीवी काफी अट्रैक्ट करता था. वो एड फिल्में देखकर उनकी एक्टिंग करते थे. उस समय वो सिर्फ 3-4 साल के थे.
मगर जब कृष 10 साल के हुए तो उनकी मां ने उनसे पूछा था कि क्या उन्हें एक्टिंग में इंटरेस्ट है? इसपर कृष ने हामी भरी थी.
कृष को पेरेंट्स का सपोर्ट मिला. उनकी मां उन्हें नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) के वर्कशॉप पर ले गई थी. कृष ने वहीं एक्टिंग की ट्रेनिंग ली.
कृष ने ये भी कहा था कि उनके पेरेंट्स चाहते हैं कि वो लिमिटेड प्रोजेक्ट्स ही करें, जो उनकी एक्टिंग को पॉलिश करने के लिए जरूरी हैं. कृष ने ये भी बताया था कि उनके पेरेंट्स हर प्रोजेक्ट के लिए हां नहीं कहते हैं.