कर्दाशियां-जेनर फैमिली हॉलीवुड शोबिज का जाना-माना नाम है.
केंडल जेनर एक फेमस फैशन मॉडल, इंस्टाग्राम स्टार और रिएलिटी शो स्टार हैं.
अक्सर ही बाकी बहनों की तरह केंडल भी आर्ट या फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनती दिखाई देती हैं.
हाल ही में केंडल आर्ट फिल्म गाला का हिस्सा बनीं, जहां उनके लुक के काफी चर्चे हुए.
केंडल एक ब्लैक कलर के शीयर ड्रेस में नजर आईं, जिसमें उनका फिजिक काफी विजिबल थी.
केंडल के इस ड्रेस की एक खास बात थी, जिसने सबका ध्यान खींचा.
यूं तो केंडल ने इस शीयर स्विमसूट ड्रेस पर एक सिल्वर रंग की रैप स्कर्ट पहनी हुई थी.
लेकिन केंडल के पेट पर एक पॉज बटन जैसा डिजाइन बना हुआ था. इसके बीच से उनका बेली बटन दिख रहा था.
केंडल से यूजर्स ने पूछ डाला कि ये क्या पॉज बटन है. ये क्या पहन कर आई हो, समझ नहीं आया.