4 Jan 2023 (PC: Instagram)

17 साल की है करिश्मा कपूर की बेटी, खूबसूरती में मां से नहीं कम

बॉलीवुड की डीवा करिश्मा कपूर को तो आप काफी पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप उनकी लाडली बेटी से मिले हैं?

Pic Credit: urf7i/instagram

 करिश्मा कपूर की लाडली बेटी समायरा 17 की हो गई हैं. समायरा काफी ग्लैमरस हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

करिश्मा के दो बच्चे हैं. एक उनका बेटा है और एक बेटी. करिश्मा दोनों बच्चों संग खास बॉन्ड शेयर करती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

 करिश्मा कपूर की बेटी उन्हीं की तरह खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

समायरा अपनी मौसी करीना कपूर खान के भी काफी करीब हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

समायरा अपनी मम्मी और मौसी करीना की तरह अपनी फिटनेस पर भी खास ध्यान देती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

करिश्मा की बेटी का स्टाइल स्टेटमेंट और किलर एटीट्यूड फैंस को हमेशा इंप्रेस करता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

समायरा फेवरेट स्टार किड्स में से एक हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

करिश्मा की बेटी उनकी छोटी बहन लगती हैं. वे कपूर खानदान की लाडली हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram