17 साल की है करिश्मा कपूर की बेटी, खूबसूरती में मां से नहीं कम
बॉलीवुड की डीवा करिश्मा कपूर को तो आप काफी पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप उनकी लाडली बेटी से मिले हैं?
करिश्मा कपूर की लाडली बेटी समायरा 17 की हो गई हैं. समायरा काफी ग्लैमरस हैं.
करिश्मा के दो बच्चे हैं. एक उनका बेटा है और एक बेटी. करिश्मा दोनों बच्चों संग खास बॉन्ड शेयर करती हैं.
करिश्मा कपूर की बेटी उन्हीं की तरह खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश है.
समायरा अपनी मौसी करीना कपूर खान के भी काफी करीब हैं.
समायरा अपनी मम्मी और मौसी करीना की तरह अपनी फिटनेस पर भी खास ध्यान देती हैं.
करिश्मा की बेटी का स्टाइल स्टेटमेंट और किलर एटीट्यूड फैंस को हमेशा इंप्रेस करता है.
समायरा फेवरेट स्टार किड्स में से एक हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.
करिश्मा की बेटी उनकी छोटी बहन लगती हैं. वे कपूर खानदान की लाडली हैं.