फोटोज- इंस्टाग्राम
बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा करीना कपूर खान यूं तो दो बेटों की मां हैं. लेकिन अब वो एक प्यारी सी बेटी की मां बन गई हैं.
अरे...कोई गुड न्यूज नहीं है. दरअसल, करीना अपनी डिजिटल डेब्यू फिल्म 'जाने जान' में एक बेटी की मां के रोल में दिखने वाली हैं. आइए आज हम आपको एक्ट्रेस की ऑनस्क्रीन बेटी से मिलाते हैं.
करीना की ऑनस्क्रीन बेटी का नाम नायशा खन्ना है. नायशा 4 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं.
बचपन में नायशा ने कई बड़े ब्रांड्स के एडवरटाइजमेंट में काम किया. उन्होंने 'उतरन', 'सपने सुहाने लकड़कपन के' जैसे सीरियल में भी चाइल्ड स्टार के तौर पर काम किया.
अब वो करीना की बेटी का रोल प्ले कर रही हैं. करीना संग नायशा का पोस्टर सामने आने के बाद से वो सुर्खियों में हैं.
खूबसूरती और मासूमियत में नायशा भजरंगी भाईजान की मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा को टक्कर देती हैं.
नायशा खन्ना सोशल मीडिया पर भी सुपर एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
नायशा रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं. हालांकि, अभी उन्हें चाइल्ड एक्टर के तौर पर खास पहचान नहीं मिली है. अब देखना दिलचस्प होगा कि करीना कपूर की बेटी बनकर उन्हें कितना फेम मिलता है?
वहीं, 'जाने जान' फिल्म की बात करें तो इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म 21 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.