कौन है ये हसीना? 5 मिनट में ही करण जौहर के शो से हुई बाहर, वाइल्ड कार्ड एंट्री से मचाएगी तबाही?

17 JUNE 2025

Credit: Instagram

करण जौहर का रियलिटी शो 'द ट्रेटर' ओटीटी वर्ल्ड में राज कर रहा है. शो में टीवी और फिल्मी दुनिया के कई जाने-माने सितारे शामिल हुए हैं. 

कौन है ये हसीना?

शो के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में निकिता लूथर भी शामिल हैं. लेकिन निकिता पहले ही एपिसोड में गेम शरू होने से पहले ही एलिमिनेट हो गईं. 

बिना गेम खेले निकिता का गेम से निकलना उनके साथ बाकी कंटेस्टेंट्स के लिए भी शॉकिंग था.

मगर तीसरे एपिसोड में निकिता वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स बनकर शो में लौट आई हैं. खास बात ये है कि इस बार निकिता को कई सारी पावर्स भी मिली हैं, जिसके जरिए वो दूसरे कंटेस्टेंट्स की जर्नी को मुश्किल बना सकती हैं. 

ऐसे में फैंस भी ये जानने के लिए बेकरार हैं कि आखिर निकिता लूथर कौन हैं? बता दें कि निकिता दिल्ली की रहने वाली हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ही फाइनेंस और मार्केटिंग में डिग्री हासिल की है.

निकिता एक प्रोफेशनल पोकर प्लेयर हैं. वो पोकर रियलिटी कॉम्पिटिशन शो 'गेम ऑफ गोल्ड' के पहले सीजन में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं.  

निकिता पोकर में कई इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स जीत चुकी हैं. देश-विदेश में उन्होंने पोकर कॉम्पिटिशन में काफी नाम कमाया है. 

अब निकिता के शो में लौटने पर गेम में कौन से ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं, ये देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा. वैसे ट्रेटर में आपका फेवरेट कंटेस्टेंट कौन है?