5 MAR 2025
Credit: Instagram
सिंगर-रैपर हनी सिंह ने जब स्टेज से एक नाम लिया और कहा कि मेरे कमबैक का श्रेय कपिल त्यागी भाई को जाता है, हर किसी में ये जानने की होड़ लग गई कि आखिर वो कौन हैं?
आजतक से बातचीत में हनी ने बताया कि कपिल एक ऐसी बड़ी शख्सियत हैं जिन्होंने बुरे वक्त में उन्हें खूब संभाला है. हनी जो भी आज काम कर रहे हैं वो कपिल की बदौलत है.
हनी बोले- कपिल त्यागी मेरे बड़े भाई जैसे हैं. मेरी जिंदगी में वो तकरीबन 4-5 साल पहले आए. तब मेरा मन हिंदुस्तान में कुछ करने से ऊब चुका था.
मैंने उनसे ये डिस्कशन किया था. मैंने उनसे कहा था कि मेरा कुछ करने का मन नहीं करता. तो वो कहते थे तुम काम की तरफ ध्यान क्यों नहीं देते.
तो मैंने उन्हें बताया था कि मैं शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, सब के साथ 2013-14 में काम कर चुका हूं. अब मैं क्या करूं हिंदुस्तान में, अब मेरा कुछ इंटरनेशनल करने का मन है.
अब मैं हॉलीवुड में कुछ करना चाहता हूं. तो कपिल भाई ने कहा कि वो भी कर लेना लेकिन जो हिंदुस्तान में बड़ा है वो हर जगह बड़ा है. तुम हिंदुस्तान में फोकस करो.
मैं तो हिंदुस्तान से बाहर जा चुका था, दुबई में रहता था. मैंने कहा कि भैया मैं तो कट चुका हूं वहां से, तो वो बोले कि तुम भले ही कहीं भी रहो पर दिल अपना हिंदुस्तान में रखो.
मैंने उनकी हर सलाह मानी, जैसे-जैसे उन्होंने कहा मैंने किया. उन्होंने कहा कि अब तुम्हें एक एल्बम की जरूरत है. सब छोड़ो और एल्बम पर काम करो. वो खुद देखने आए कि कैसा काम चल रहा है.
हनी ने कपिल के प्रोफेशन पर बात करते हुए कहा कि वो एक जर्नलिस्ट, सोशल वर्कर और बिजनेसमैन हैं, मेरी जिंदगी में बहुत कुछ हैं वो और मेरी जिंदगी में बड़े भाई का रोल निभाते हैं.
मुझे आध्यात्म की तरफ जोड़ने में उनका बड़ा हाथ है. मेरे दिमाग को बैलेंस करना, मेरी गायकी को समझा उन्होंने, मुझे बहुत गाइड किया. अपने मम्मी-पापा के बाद उनको श्रेय देता हूं अपने कमबैक का.
हनी ने बताया कि कपिल कभी सामने नहीं आते, वो बैकफुट पर रहते हैं. वो बिल्कुल शो-ऑफ नहीं करते, सोशल मीडिया पर भी नहीं हैं. मैंने बड़े-बड़े लोगों को उनके लिए कुर्सी से उठते देखा है. वो बहुत सिंपल लिविंग हैं.