3 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कौन है कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी? मिलिंद सोमन संग रहा कभी रिश्ता

ज्विगाटो फिल्म की हर ओर चर्चा है. कॉमेडियन कपिल शर्मा इस फिल्म में डिलीवरी बॉय बने हैं, वहीं शहाना गोस्वामी ने उनकी पत्नी का रोल अदा किया है.

कौन हैं शहाना?

शहाना भले ही फिल्म में साड़ी पहने सीधी-सादी महिला के गेटअप में दिख रही हैं, लेकिन असल जिंदगी में वो बेहद ग्लैमरस हैं. 

शहाना 36 साल की हैं, और वो इंडियन इकोनॉमिस्ट और राइटर ओमकार गोस्वामी की बेटी हैं.

शहाना ने साल 2006 में नसीरुद्दीन शाह की फिल्म यूं होता तो क्या होता से डेब्यू किया था. 

शहाना अपनी लव लाइफ के लिए भी काफी सुर्खियों में रही हैं. एक्ट्रेस का फेमस मॉडल मिलिंद सोमन के साथ भी अफेयर था. 

Heading 3

इसके बाद शहाना ने एक इटैलियन रेस्टोरेंट मालिक को डेट किया और पेरिस में सेटल हो गईं. 

लेकिन शहाना का ये रिश्ता भी ज्यादा नहीं चल पाया और वो भारत वापस आ गईं. इसके बाद उन्होंने वापस फिल्में करनी शुरू की. 

शहाना का अंदाज बेहद बेबाक है, उन्हें स्क्रीन पर बिकिनी में अपनी स्किन शो करने से भी कोई परहेज नहीं है. 

आपको भी शहाना गोस्वामी की अदाएं लगी ना एकदम जबरदस्त!