7 Mar 2025
Credit: Kangna Sharma
एक्ट्रेस कंगना शर्मा हेडलाइन्स में हैं. सिर्फ अपने काम को लेकर ही नहीं, बल्कि बोल्ड फैशन च्वॉइसेस को लेकर भी. मुंबई में जब-जब ये स्पॉट होती हैं, फैन्स के दिलों की धड़कनें तेज हो जाती हैं.
जिस तरह के कंगना आउटफिट्स कैरी करती हैं, इन्हें देखकर हर कोई हैरान नजर आता है. कुछ का तो कहना है कि कंगना, फैशन में उर्फी जावेद को कड़ी टक्कर देती हैं.
हाल ही में कंगना ब्लैक शिमरी मोनोकनी पहनकर, मुंबई के एक रेस्त्रां के बाहर स्पॉट हुईं. हाई हील्स पहनी हुई थीं, लेकिन बैलेंस बिगड़ा और वो सीढ़ियों से गिर गईं. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बात करें कंगना की तो एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' फिल्म से की थी. बाद में टीवी पर इन्हें पॉपुलैरिटी मिली. 'द कपिल शर्मा शो', 'तू सूरज मैं सांझ' और 'पियाजी' में ये नजर आईं.
कंगना ने कुछ साल ब्रेक लिया. करियर की च्वॉइसेस को लेकर सोचा. खुद को बेहतर करते हुए कंगना अपने बोल्ड लुक के साथ वापस लौटीं.
आत्मविश्वास से भरी कंगना के लुक्स देखकर हर कोई हैरान रह गया. कंगना का जन्म मुंबई में साल 1989 में हुआ था. 'तेरे जिस्म 2' म्यूजिक एल्बम में ये नजर आई थीं.
अक्सर ही कंगना अपने बोल्ड फोटोशूट्स सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर करीब 3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
बात करें इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में तो कंगना का तलाक हो चुका है. DNA संग बातचीत में कंगना ने बताया था कि साल 2019 में वो योगेश नाम के शख्स से मिली थीं.
"बाद में दोनों ने शादी भी की. कई बार योगेश से मिलने के बावजूद मैं उससे शादी नहीं करना चाहती थी. इसके पीछे 2 वजहें थीं. पहली कि घर में कमाने वाली मैं अकेली थी. मेरा भाई काफी यंग था."
"दूसरी वजह ये थी कि न तो मेरी मां की शादी और न ही मेरी बहन की शादी सक्सेसफुल रही थी. करियर में भी मैंने बहुत स्ट्रगल किया है."