फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
14 नवंबर 2022

याद है काजोल का पहला हीरो? 30 साल बाद देखकर होंगे हैरान

हाल ही में काजोल की फिल्म सलाम वेंकी का ट्रेलर रिलीज हुआ. इस मौके पर हमने एक खास बात नोटिस की. 

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर काजोल के पहले हीरो कमल सदाना भी दिखाई दिए. 

कमल सदाना और काजोल ने साल 1992 में फिल्म बेखुदी से एक साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी, लेकिन दोनों की ही किस्मत का सितारा चमक गया था.

आज 30 साल बाद काजोल की फिल्म सलाम वेंकी में कमल फिर से काजोल के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. 

इतने सालों बाद इस इवेंट में उनको देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था. 

कमल का फिल्मी करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है. उन्होंने महज 15-16 फिल्में ही की हैं. 

90 के दशक के हिट एक्टर रहे कमल ने अचानक इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. 

एक दशक के बाद उन्होंने एकता कपूर के 'कसम से' सीरियल से एक्टिंग की दुनिया में वापसी की थी.