कौन है काजोल की ऑनस्क्रीन बेटी? 20 साल में बनीं स्टार, OTT से चमका करियर 

21 जुलाई 2023

Photos: Instagram

वेब सीरीज द ट्रायल को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसकी स्टारकास्ट में एक टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने सभी का दिल जीता हुआ है.

श्रुति बिष्ट बनीं स्टार

बात हो रही है काजोल की ऑनस्क्रीन बेटी अनन्या सेनगुप्ता (श्रुति बिष्ट) की. अनन्या की चार्मिंग और क्यूट पर्सनैलिटी ने उन्हें फैंस का फेवरेट बना दिया है.

20 साल की श्रुति बिष्ट कई नामी टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. वो फिल्मों में भी दिखी हैं. आजकल श्रुति ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लोगों को एंटरटेन कर रही हैं.

2011 में आए शो एक नई छोटी सी जिंदगी में उन्होंने इरा का रोल ऐसा निभाया कि फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. मानो सफलता उनके कदम चूमना चाह रही थी.

श्रुति हिटलर दीदी, अर्जुन, बाल वीर, पांड्या स्टोर, मेरे साईं- श्रद्धा और सबुरी, साथ निभाना साथिया जैसे हिट टीवी शोज में दिखी हैं. फिल्म रज्जो, बैंग और राधे में उन्होंने काम किया है.

श्रुति हर मीडियम में छाई हुई हैं. वेब सीरीज आउट ऑफ लव, द फैमिली मैन में उनका काम काफी पसंद किया गया. फैंस उन्हें फ्यूचर स्टार मानते हैं.

श्रुति का जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुआ. इंस्टा पर वो एक्टिव रहती हैं.

बीते सालों में एक्ट्रेस के लुक में काफी बदलाव आया है. वो पहले से ज्यादा क्यूट और खूबसूरत लगने लगी हैं.

सीरीज द ट्रायल में काजोल, जिशू सेनगुप्ता, अली खान जैसे बड़े कलाकारों के बीच वो अपना इंपैक्ट दिखाने में कामयाब रहीं, जो काबिलेतारीफ है.