कौन है K ड्रामा में नजर आ रही ये पाकिस्तान की लड़की, पति को समझा था कंगाल निकला नवाब

18 MAY 2024

Credit: Instagram

नेटफ्लिक्स के कोरियन रिएलिटी शो 'सुपर रिच इन कोरिया' में दिखी एना किम ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. हर कोई इनके बारे में जानना चाहता है.

कोरियन है पाक की एना किम

दरअसल, एना दिखने में बिल्कुल भी कोरियन नहीं हैं, लेकिन वो एकदम फ्लुएंट कोरियाई भाषा बोलती हैं और दिखती पाकिस्तानी हैं. 

आइये आपको बताते हैं ऐसा कैसे हुआ? एना जब पांच साल की थीं तभी उनके पेरेंट्स कोरिया शिफ्ट हो गए थे. उनकी पूरी पढ़ाई कोरिया में ही हुई है. 

एना एक बिजनेसवुमन के साथ-साथ मॉडल भी हैं. उन्होंने खुद अपने नाम के आगे किम लगाया था, क्योंकि कोरिया में अगर आपका नाम उनसे अलग होता है तो आप भेदभाव का शिकार होते हो. 

हालांकि उन्हें ज्यादा भेदभाव का शिकार नहीं होना पड़ा. इसकी वजह एना ने Dawn को दिए इंटरव्यू मे अपने गोरे रंग को बताया. एना ने कहा मैं लकी रही कि मेरा रंग साफ है. 

कोरियन्स की तरह रहने के बावजूद एना का पाकिस्तान से लगाव बना रहा. उन्होंने जाना कि वहां के लोगों को अच्छा नहीं समझा जाता इसलिए उन्होंने कोरिया में रहते हुए पाक कल्चर को प्रमोट किया. 

एना की लव स्टोरी भी बेहद इंटरेस्टिंग है. उन्होंने पाकिस्तानी लड़के से शादी की, और वहीं जाकर बस गईं. जबकि एक टीवी शो में उन्होंने कहा था कि वो पाकिस्तानी से शादी कभी नहीं करेंगी. 

एना ने पति कमर तिवाना से इसलिए शादी की थी कि वो जॉबलेस हैं, उन्हें साथ लेकर वो कोरिया में ही बस जाएंगी. लेकिन वो  Sir Khizar Hayat Tiwana के पोते निकले. 

एना को नहीं पता था कि पाकिस्तान में उनकी 200 साल पुरानी हवेली है. वो स्टेटस में एना से लाख गुना ज्यादा बड़े हैं. Sir Khizar Hayat Tiwana ब्रिटिश काल में पंजाब प्रोविंस के प्राइम मिनिस्टर थे. 

एना अपना यूट्यूब भी चलाती हैं. उन्होंने के-पॉप बैंड Blitzers के साथ मिलकर लाहौर में एक वीडियो शूट किया था, जिसके लिए वो काफी हेट का शिकार हुई थीं.