सीरीज से चमका सितारा, एक एपिसोड के लिए 5 करोड़! कौन है ये कोरियन सुपरस्टार?

16 April'24

Credit: Instagram

भारत में K-Drama की धूम है. हर कोई कोरियन सीरीज का फैन बना हुआ है. इन दिनों एक सीरीज काफी हिट हो रही है- क्वीन ऑफ टीयर्स. 

कौन हैं किम सू ह्यून?

इस सीरीज से लीड एक्टर किम सू ह्यून (Kim Soo Hyun) ने लाखों दिलों में अपनी पहचान जगह बना ली है. एक्टर साउथ कोरिया के सुपरस्टार कहलाते हैं. 

पिछले दिनों खबर आई थी कि किम को एक क्वीन ऑफ टीयर्स के एक एपिसोड के लिए 800 मिलियन वॉन यानी 5 करोड़ की रकम मिलती है. इस हिसाब से पूरे सीरीज का 80 करोड़ बनता है. 

जबकि सीरीज का टोटल बजट ही 250 करोड़ के आसपास है. लोगों के बीच उनके हाइएस्ट पेड एक्टर होने की ये खबर जंगल में आग की तरह फैली और मेकर्स के कानों तक भी पहुंची. 

इस बात से कोरिया में खूब कन्ट्रोवर्सी हुई. मालूम हो कि कोरिया में बनने वाली फिल्मों और सीरीज का बजट लिमिटेड होता है. वहां के हिसाब से ये रकम बहुत ही ज्यादा है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, किम को पिछली सीरीज वन ऑर्डिनरी डे के लिए 3 करोड़ रुपये एक एपिसोड मिलते थे. एकदम से इतना इजाफा होना किसी को रास नहीं आया.  

इस वजह से क्वीन ऑफ सीरीज की टीम को सफाई देनी पड़ गई. हालांकि उन्होंने तय अमाउंट तो रिवील नहीं किया लेकिन हिंट जरूर दिया. 

मेकर्स ने बताया कि कोरियन इंडस्ट्री के स्टैंडर्ड के हिसाब से एक्टर्स की फीस में 1.2 प्रतिशत का ही इजाफा मुमकिन है. इससे ज्यादा नहीं. 

36 साल के किम के इंस्टाग्राम पर 16 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. खबर है कि एक्टर फिलहाल एक्ट्रेस Seo Ye Ji को डेट कर रहे हैं. क्वीन ऑफ टीयर्स नेटफ्लिक्स सीरीज है.