बिग बॉस ओटीटी में इस बार बड़ा धमाका होने वाला है. शो में इंटरनेशनल फ्लेवर का तड़का लगाने के लिए मेकर्स Lebanese मॉडल Jad Hadid को लेकर आ रहे हैं.
कौन है ये हैंडसम हंक?
Jad Hadid शो के कंफर्म कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. Jad Hadid का नाम सुनकर फैंस तो अब उनकी चार्मिंग पर्सनैलिटी को देखने का इंतजार भी नहीं कर पा रहे हैं.
Jad Hadid को बिग बॉस में देखने से पहले उनके बारे में कुछ खास बातें भी जान लीजिए.
Jad Hadid के एक फेमस मॉडल और एक्टर हैं. उनका जन्म 10 जनवरी को Lebanon में हुआ था.
लेकिन अब वो दुबई में शिफ्ट हो गए हैं. Jad Hadid लेबनान में जन्मे सबसे अमीर मॉडल में से एक हैं. इसके साथ ही वो मिडल ईस्ट के हाईएस्ट पेड मॉडल भी हैं.
मॉडलिंग के साथ Jad Hadid ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया. उन्होंने 2011 में आए ड्रामा Out Loud में भी काम किया.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो Jad Hadid ने फिटनेस मॉडल Ramona Khalil से साल 2017 में शादी रचाई थी.
Jad Hadid की 6 साल की एक बेटी भी है, जिसके साथ वो काफी क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं. Jad अक्सर बेटी संग क्यूट फोटोज और वीडियोज साझा करके फैंस को Awww....कहने पर मजबूर कर देते हैं.
Jad Hadid काफी गुड लुकिंग हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. Jad की फिजीक्स और चार्मिंग पर्सनैलिटी पर फैंस फिदा रहते हैं.
बिग बॉस में शामिल होने पर Jad Hadid अपने गुड लुक्स और ऑरा से सलमान खान को टक्कर दे सकते हैं. आपको Jad Hadid से मिलकर कैसा लगा?