11 APR 2025
Credit: Instagram
फिल्म जाट थियेटर्स में धूम मचा रही है. इसमें सनी देओल, रणदीप हुड्डा के साथ साउथ इंडियन सेंसेशन रेजिना कैसेंड्रा भी अहम रोल में नजर आई हैं.
मूवी में 34 साल की रेजिना अपने से 14 साल बड़े रणदीप हुड्डा की पत्नी के रोल में हैं.
वैसे फिल्म में रजिना के काम की भी तारीफ हो रही है. भारती राणातुंगा के किरदार में वो परफेक्ट लगी हैं. जानते हैं रेजिना को लेकर अहम बातें.
उनका जन्म तमिल फैमिली में हुआ था. 9 साल की उम्र में वो किड्स चैनल स्पलैश को एंकर करने लगी थीं. उन्होंने चेन्नई के कॉलेज से साइकोलॉजी में बैचलर्स किया.
इसके बाद उन्होंने साइंस में काउंसलिंग साइकॉलजी की मास्टर डिग्री ली. 2005 में एक्ट्रेस ने Kanda Naal Mudhal से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
अपने 20 साल के करियर में रेजिना साउथ की कई ब्लॉकबस्टर मूवीज का हिस्सा रहीं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने कई लड़कों को डेट किया है. वो खुद को सीरियल डेटर बुलाती हैं.
2019 में रेजिना को लेकर गॉसिप सुनने को मिली थी कि उन्होंने साउथ एक्टर साई धरम तेज संग सीक्रेट वेडिंग कर ली है. हालांकि इस बात में कोई सच्चाई नहीं थी.
रेजिना और साई का बार-बार नाम जोड़ा जा रहा था. उनके डेट करने की अटकलें थीं. अफेयर के सवालों से परेशान होकर साईं ने रेजिना संग सीक्रेट शादी का दावा किया था.
साई के अलावा रेजिना का नाम साउथ एक्टर संदीप किशन से भी जुड़ा था. यहां भी दोनों के गुपचुप शादी करने की खबरें थीं. ये न्यूज भी फेक साबित हुई थी.