insta savenet InstagramPost regenacassandrra 3072732490913209747ITG 1744362390855

'जाट' में 14 साल बड़े रणदीप की पत्नी बनी एक्ट्रेस, 20 साल से इंडस्ट्री में, हुई सीक्रेट वेडिंग?

AT SVG latest 1

11 APR 2025

Credit: Instagram

486223044 18488353879025363 3498077529404381175 nITG 1744362405944

फिल्म जाट थियेटर्स में धूम मचा रही है. इसमें सनी देओल, रणदीप हुड्डा के साथ साउथ इंडियन सेंसेशन रेजिना कैसेंड्रा भी अहम रोल में नजर आई हैं.

कौन हैं रेजिना?

insta savenet InstagramPost regenacassandrra 3215627734181702975ITG 1744362396270

मूवी में 34 साल की रेजिना अपने से 14 साल बड़े रणदीप हुड्डा की पत्नी के रोल में हैं. 

insta savenet InstagramPost regenacassandrra 3073280338377486910ITG 1744362392776

वैसे फिल्म में रजिना के काम की भी तारीफ हो रही है. भारती राणातुंगा के किरदार में वो परफेक्ट लगी हैं. जानते हैं रेजिना को लेकर अहम बातें.

insta savenet InstagramPost regenacassandrra 3043851150694267320ITG 1744362388807

उनका जन्म तमिल फैमिली में हुआ था. 9 साल की उम्र में वो किड्स चैनल स्पलैश को एंकर करने लगी थीं. उन्होंने चेन्नई के कॉलेज से साइकोलॉजी में बैचलर्स किया.

insta savenet InstagramPost regenacassandrra 3323530737156127653ITG 1744362400881

इसके बाद उन्होंने साइंस में काउंसलिंग साइकॉलजी की मास्टर डिग्री ली. 2005 में एक्ट्रेस ने Kanda Naal Mudhal से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

479535707 18481438744025363 1309636838773642900 nITG 1744362404027

अपने 20 साल के करियर में रेजिना साउथ की कई ब्लॉकबस्टर मूवीज का हिस्सा रहीं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने कई लड़कों को डेट किया है. वो खुद को सीरियल डेटर बुलाती हैं.

insta savenet InstagramPost regenacassandrra 3314232257690581337ITG 1744362399308

2019 में रेजिना को लेकर गॉसिप सुनने को मिली थी कि उन्होंने साउथ एक्टर साई धरम तेज संग सीक्रेट वेडिंग कर ली है. हालांकि इस बात में कोई सच्चाई नहीं थी.

insta savenet InstagramPost regenacassandrra 3036521940105746612ITG 1744362386673

रेजिना और साई का बार-बार नाम जोड़ा जा रहा था. उनके डेट करने की अटकलें थीं. अफेयर के सवालों से परेशान होकर साईं ने रेजिना संग सीक्रेट शादी का दावा किया था.

insta savenet InstagramPost regenacassandrra 3222511863464690591ITG 1744362397967

साई के अलावा रेजिना का नाम साउथ एक्टर संदीप किशन से भी जुड़ा था. यहां भी दोनों के गुपचुप शादी करने की खबरें थीं. ये न्यूज भी फेक साबित हुई थी.