आमिर खान की बेटी आयरा सेलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर नुपूर शिखरे को डेट कर रही हैं. दोनों की तस्वीरें वायरल हैं.
आयरा ने वैलेंटाइंस डे के दिन अपने प्यार का इजहार किया था. नुपूर संग तस्वीरें शेयर कर रिलेशन को पब्लिक किया.
अपनी पोस्ट में आयरा ने लिखा था-तुम्हारे साथ और तुम्हारे लिए वादे करना मेरे लिए सम्मान की बात है.
आयरा ने नुपूर को ड्रीम बॉय बताया. दोनों समय मिलने पर साथ टाइम बिताते हैं. उनकी मस्ती भरी फोटोज देखने लायक होती हैं.
आयरा बॉयफेंड संग रोमांटिक फोटोज भी शेयर करती हैं. दोनों साथ में रील्स भी बनाते हैं.
नुपूर और आयरा ने लॉकडाउन के वक्त डेट करना शुरू किया था. नुपूर ने ही आयरा को फिटनेस ट्रेनिंग दी.
आमिर खान, आयरा के अलावा नुपुर सालों तक सुष्मिता सेन के फिटनेस ट्रेनर भी रहे.
फिटनेस ट्रेनर होने के साथ नुपूर अच्छे डांसर भी हैं. सोशल मीडिया पर उनके डांस वीडियो देखे जा सकते हैं.