बचपन में बनीं स्टार, शोहरत के नशे में नहीं हुईं चूर, दोबारा कंटेस्टेंट बनकर लौटी सिंगर

10 Oct 2023

Credit: Instagram

इंडियन आइडल 14 के प्रीमियर एपिसोड ने खलबली मचा दी. शो में एक से बढ़कर एक सिंगर्स आए. सभी ने अपनी गायिकी से फैंस का दिल जीत लिया.

अंजना पद्मनाभन जीतेंगी शो?

Credit: Instagram

शो में एक मोमेंट आया जब एक कंटेस्टेंट को देख जज विशाल डडलानी और श्रेया घोषाल सरप्राइज हो गए. इंडियन आइडल जूनियर 1 की सुपर टैलेंटेड विनर अंजना पद्मनाभन ने स्टेज पर एंट्री ली.

ट्रॉफी जीतने के 10 साल बाद अंजना ने फिर से अपने सपनों को पूरा करने के लिए रियलिटी शो का सहारा लिया. कंटेस्टेंट बनकर ऐसा धांसू गाना गाया कि जजेज देखते रह गए.

अंजना ने ऑडिशन राउंड क्लियर कर लिया है. वो गोल्डन टिकट नहीं उससे भी ज्यादा डिजर्विंग गोल्डन माइक जीती हैं. जजों ने अंजना की गायिकी की तारीफ की.

वो 8 साल से गा रही हैं. बचपन में वो पब्लिक में गाते हुए नर्वस होती थीं. इसलिए उनकी मां ने तमिल सिंगिंग रियलिटी शो में उनसे पार्टिसिपेट करवाया. वहां अंजना सेमी फाइनल्स तक पहुंचीं.

फिर स्कूल के जरिए उन्हें इंडियन आइडल जूनियर में जाने का मौका मिला. इसके बाद अंजना बड़ी स्टार बन गईं. रियलिटी शो जीतने से उनकी लाइफ हमेशा के लिए बदल गई. म्यूजिक उनका करियर बन गया.

आज 20 साल की अंजना फिर से इंडियन आइडल में अपनी गायिकी का जादू बिखरने को तैयार हैं. वो म्यूजिक कॉन्सर्ट करती हैं. उनका खुद का यूट्यूब चैनल है. उनके 4.01 K सब्सक्राइबर्स हैं.

विनर बनने के बाद वो सफलता के नशे में चूर नहीं हुईं, अपनी सिंगिंग पर काम किया. अलग-अलग स्टाइल की सिंगिंग सीखी. इसके साथ पढ़ाई पर भी ध्यान दिया. 

अंजना से जजों को काफी उम्मीदें हैं. ऑडिशन राउंड में धमाकेदार गाकर उन्होंने बाकी कंटेस्टेंट्स को चैलेंज कर दिया है. देखना होगा वो शो में कितना आगे जाती हैं.