मेयांग चांग टीवी इंडस्ट्री का ऐसा सितारा हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में पार्टिसिपेट करके की थी.
मेयांग इंडियन आइडल 3 में शामिल हुए थे. शो में वो 5वें नंबर पर रहे थे. मेयांग ट्रॉफी तो नहीं जीत पाए थे, लेकिन शो से उन्हें नाम और शोहरत खूब मिली.
इंडियन आइडल में अपनी सिंगिंग और आवाज से जादू बिखेरने वाले मेयांग ने शो के अगले ही सीजन को होस्ट भी किया था. उनकी होस्टिंग की भी तारीफ हुई.
मेयांग चांग ने इसके बाद IPL 2, इंडियाज गॉट टैलेंट, राइजिंग स्टार, इंडियाज बेस्ट जॉब जैसे शोज को भी होस्ट किया.
सिंगिंग और होस्टिंग में अपना नाम बनाने के बाद मेयांग ने एक्टिंग में भी अपना लक आजमाया. उन्होंने बदमाश कंपनी से बॉलीवुड में कदम रखा. वो सुल्तान, भारत जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.
कई वेब सीरीज जैसे असुर, अंदेखी, बॉम्बर्स में भी मेयांग ने अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया. हालांकि, एक्टर के तौर पर उन्हें वो नाम और फेम नहीं मिला, जो एक सिंगर बनकर उन्होंने कमाया.
मेयांग चांग अब जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ में नजर आने वाले हैं. फिल्म की कहानी एक IFS ऑफिसर पर बेस्ड होगी.
अब जाह्नवी की उलझ फिल्म सेमेयांग चांग को एक्टर के तौर पर कितनी पहचान और फेम मिलता है. ये देखना दिलचस्प होगा.