कौन हैं ये करोड़पति बिजनेसवुमन? जिन्होंने मेट गाला में मचाई धूम, पहनी मूविंग बटरफ्लाई ड्रेस

7 May 2024

Credit: Getty Images

दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट 'मेट गाला 2024' में भारतीय हसीनाएं अपने ग्लैमरस लुक और स्टाइल स्टेटमेंट से जलवे बिखेरती नजर आईं. 

कौन है ये फैशन एंटरप्रेन्योर?

Credit: Getty Images

एक तरफ जहां आलिया भट्ट और ईशा अंबानी ने विदेशी इवेंट में फ्यूजन साड़ी ड्रेसेस पहनकर अपनी संस्कृति का परचम लहराया, तो वहीं भारतीय फैशन एंटरप्रेन्योर मोना पटेल ने मेट गाला 2024 में अपने धमाकेदार डेब्यू से खूब चर्चा बटोरी.

Credit: Getty Images

मोना पटेल के ग्लैमरस लुक और उनकी अनोखी ड्रेस पर लोग फिदा हो गए हैं. इवेंट में मोना सुपर स्टनिंग 'मैकेनिकल बटरफ्लाई' ड्रेस में नजर आईं. उनके गाउन को पॉपुलर स्टाइलिस्ट लॉ रोच ने स्टाइल किया. 

Credit: Getty Images

मोना की ऑफ शोल्डर 'मैकेनिकल बटरफ्लाई' ड्रेस का डिजाइन और लुक पूरी तरह से एक तितली पर बेस्ड है. उन्होंने हाथों पर मूविंग बटरफ्लाई लगाई हैं, जो उनके लुक को रियल टच दे रही हैं.

Credit: Getty Images

गाउन की लॉन्ग ट्रेल भी तितलियों के पंख के शेप में है. मोना पटेल की इस खूबसूरत ड्रेस से नजरें हटाना भी मुश्किल है. दुनियाभर में उनके लुक के चर्चे हो रहे हैं. 

Credit: Getty Images

मोना पटेल की ये ड्रीमी ड्रेस इवेंट की थीम 'द गार्डन ऑफ टाइम' के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. मूविंग बटरफ्लाई, आर्टिस्टिक डिजाइन वाकई में देखने लायक है. 

Credit: Getty Images

मोना पटेल के लुक की इतनी तारीफ हो रही है, तो ये भी जान लेते हैं कि आखिर वो हैं कौन? बता दें कि मोना पटेल एक बहुत बड़ी फैशन एंटरप्रेन्योर हैं. 

Credit: Getty Images

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोना पटेल मिलियन डॉलर का साम्राज्य चलाती हैं. उनका एक नहीं, बल्कि कई बिजनेस हैं.

Credit: Getty Images

वो एक नॉन-प्रॉफिट संस्था 'कॉउचर फॉर कॉज' भी चलाती हैं, जो लोगों की मदद करने के साथ फैशन को भी रिप्रेजेंट करती है. 

Credit: Getty Images

मोना यूं तो गुजरात के वडोदरा की रहने वाली हैं, लेकिन छोटी उम्र में ही अपनी पढ़ाई के लिए वो यूएस चली गई थीं.

Credit: Getty Images

उन्होंने अमेरिका की Rutgers University से पढ़ाई की. पढ़ाई के बाद एंटरप्रेन्योर के तौर पर सपनों को पूरा करने के लिए वो 2003 में वही बस गईं. 

Credit: Getty Images