न्यूड शूट करा चुकी हैं हनी सिंह की गर्लफ्रेंड! ग्लैम लुक्स से ढाती हैं कहर
जब से हनी सिंह ने टीना ठडानी से अपने रिश्ते को कबूल किया है, मॉडल चर्चे में आ गई हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramटीना हनी सिंह के गाने पेरिस ट्रिप में नजर आई थीं. इसी दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी थी.
टीना मॉडलिंग के साथ-साथ डायेक्शन भी करती हैं. उन्होंने 'द लेफ्टओवर्स' डायरेक्ट की है.
रील हो या रियल लाइफ, टीना बेहद बेबाक और स्टाइलिश हैं.
उनका सोशल मीडिया अकाउंट ग्लैमरस तस्वीरों से भरा पड़ा है.
टीना न्यूड फोटोशूट भी करा चुकी हैं, हालांकि इसमें उनका चेहरा साफ नहीं दिख रहा है.
टीना कितनी फिट हैं, ये तो उनकी बिकिनी फोटोज से साफ जाहिर होता है.
टीना के स्टनिंग लुक्स के फैंस दीवाने हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 70 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramटीना कनाडा की रहने वाली हैं. वो बतौर VJ भी काम कर चुकी हैं.