शाहरुख खान की फैन का ट्रांसफॉर्मेशन देखा? 20 साल की उम्र में मचाई एक्टिंग से धूम

29 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अमेजन मिनी टीवी पर 'ये है मेरी फैमिली' का सीजन 2 रिलीज हो चुका है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. सीरीज में हेतल गाडा के किरदार की काफी चर्चा हो रही है. 

हेतल की दमदार एक्टिंग

'ये है मेरी फैमिली' में हेतल ने रितिका अवस्थी के रोल में दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है. 20 साल की उम्र में उन्होंने काफी लाजवाब एक्टिंग की है.

हेतल 2015 में आई 'धनक' फिल्म में परी का रोल निभाने के लिए जानी जाती हैं. इसके बाद उन्होंने 'चिड़िया' में इशानी की भी दमदार भूमिका अदा की थी.

छोटी सी उम्र में हेतल ने ना सिर्फ फिल्म, बल्कि वो 'जमाई राजा',  'कोड रेड', 'आप के आ जाने से' और 'सावधान इंडिया' जैसे शोज में भी अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाया है.

एक्ट्रेस दिल्ली की रहने वाली हैं, जिन्होंने माया नगरी मुंबई में अपनी मेहनत से नया मुकाम हासिल कर लिया है. 

हेतल कास्टिंग डायरेक्टर Krupa Pandya की बेटी हैं. हर मां की तरह Krupa ने भी अपनी बेटी को आगे बढ़ने में काफी मदद की है.

'धनक' स्टार शाहरुख खान की फैन हैं. वो कई बार इंटरव्यू में किंग खान को लेकर अपना प्यार जाहिर कर चुकी हैं.

समय के साथ ना सिर्फ हेतल ने अपनी एक्टिंग पर फोकस किया, बल्कि उनकी पर्सनैलिटी में एक गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है. 

हेतल सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं. उनकी हर सोशल मीडृिया पोस्ट बताती है कि वो अपने काम और लाइफ दोनों को एंजॉय करती हैं.