कहां है इंड‍ियन सिनेमा का पहला टार्जन? जिसकी बॉडी देख गोविंदा ने किया फिल्म करने से मना

28 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आपको भारतीय सिनेमा की पहली टार्जन पर बेस्ड फिल्म 'एडवेंचर्स ऑफ टार्जन'  तो याद ही होगी. ये फिल्म सुपरहिट हुई थी.

कहां गुम हुआ 'टार्जन'

इसमें टार्जन की भूमिका हेमंत बिरजे ने निभाई थी. एक बॉडी बिल्डर से एक्टर बनने का उनका सफर बेहद शानदार रहा था. 

एक इंटरव्यू में हेमंत ने बताया कि उन्हें अचानक ही फिल्म ऑफर हुई थी. वो बॉडी बिल्डिंग किया करते थे. कई मुकाबलों में भी हिस्सा लिया करते थे. 

एक बार होली के दिन वो भांग के नशे में बैठे थे. अचानक टार्जन के डायरेक्टर ने उन्हें बुलवाया और फिल्म ऑफर की. 

हेमंत ने बताया कि इससे पहले  उन्होंने शर्ट-पैंट उतरवाकर, उनकी बॉडी चेक की. फिर टार्जन का रोल दे दिया. 

हेमंत कि बॉडी से हर एक्टर इम्प्रेस हो जाता था. कई बार उनकी शर्ट और पैंट उतरवाकर उनके डोले मापे जाते थे. 

लेकिन कई बार उनकी पर्सनैलिटी से लोग इनसिक्योर भी हो जाते थे. धर्मेंद्र ने भी उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया था, लेकिन फिर मान गए थे. 

पर गोविंदा ने उन्हें फिल्म से निकलवा दिया था. हेमंत को साइनिंग अमाउंट मिल चुका था. फिर भी उन्हें काम नहीं करने दिया गया. 

हेमंत आज भी एक्टिंग में एक्टिव हैं. वो कई वेब सीरीज और फिल्में कर रहे हैं. एक्टर की सलमान खान, संजय दत्त से काफी अच्छी दोस्ती रही है. 

हेमंत मिथुन चक्रवर्ती और विनोद खन्ना को काफी पसंद करते हैं. इंडस्ट्री में उन्हें शाहरुख खान की बॉडी काफी अच्छी लगती है.