21 MARCH
Credit: Instagram
इंटरनेट ने रातोरात कई लोगों को स्टार बनाया है. अब इस फेहरिस्त में नया ब्रैंडेड फौजी का नाम जुड़ गया है. इनकी रैपिंग के बड़े-बड़े स्टार दीवाने हो रखे हैं.
लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर ये ब्रैंडेड फौजी हैं कौन? जैसा कि उनके नाम से समझ आता है वो रियल लाइफ फौजी हैं. हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले हैं.
ब्रैंडेड फौजी नाम के इस शख्स का देसी अंदाज में रैप करना लोगों को पसंद है. उनके रैप वीडियोज को कई सेलेब्स ने पसंद किया है. वो सुनिधि चौहान संग स्टेज शेयर कर चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक, उन्हें पहले से रैप लिखने का शौक था, पर वो इसकी वीडियो पोस्ट नहीं करते थे. वो मिडिल क्लास हरियाणवी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं.
उनकी लाइफ में टर्निंग पॉइंट तब आया जब उनका एक रैप वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ. तबसे वो सेना में ड्यूटी के साथ रैपिंग करते हैं.
ब्रैंडेड फौजी फेमस गानों के बीट्स पर अपना देसी रैप बनाते हैं. उनका अंदाज लोगों को इतना पसंद आया कि वो फैंस के चहेते बन गए.
ब्रैंडेड फौजी के इंस्टा पर 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया अकाउंट पर वो अपने रैप वीडियो पोस्ट करते रहते हैं.
उनके रील्स पर मिलियन्स मे व्यूज आते हैं. वो रैपर होने के साथ व्लॉगर भी हैं. उनका असली नाम भजन सिंह बताया जाता है. ब्रैंडेड फौजी ने एक इंटरव्यू में बिग बॉस में जाने की इच्छा जताई थी. ताकि और फेमस हो सकें.