कौन है अकाल में दिखा ये बच्चा? पंजाब इंडस्ट्री में हि‍ट कलाकार, बॉलीवुड में छाने को तैयार

27 March 2025

Credit: Instagram

पंजाबी इंडस्ट्री के सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल बहुत जल्द अपने डायरेक्शन में बनी फिल्म 'अकाल' लेकर आ रहे हैं जिसकी कहानी सिख समुदाय की वीरता को दर्शाती है.

गिप्पी ग्रेवाल की 'अकाल'

इस फिल्म की खास बात ये है कि इसे बॉलीवुड के प्रोड्यूसर करण जौहर ने गिप्पी ग्रेवाल के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म में एक्टर शिंदा ग्रेवाल उर्फ गुरफतेह ग्रेवाल भी शामिल हैं.

शिंदा फिल्म में गिप्पी के बेटे का रोल प्ले कर रहे हैं और असल जिंदगी में भी वो बाप-बेटे हैं. गिप्पी के तीन बेटे हैं जिसमें से शिंदा उनके दूसरे बेटे हैं और अभी सिर्फ 15 साल के हैं. 

शिंदा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्टर साल 2015 में फिल्म 'फरार' से की थी. इसके बाद उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया.

लेकिन उन्हें पहचान साल 2021 में आई फिल्म 'हौंसला रख' से मिली. वो फिल्म में दिलजीत दोसांझ, सोनम बाजवा और बिग बॉस फेम शहनाज गिल के साथ नजर आए थे.

शिंदा एक्टिंग के साथ सिंगर का भी शौक रखते हैं. उन्होंने पंजाबी गाना 'आइस कैप' भी गाया है जिसके म्यूजिक वीडियो में भी वो नजर आ चुके हैं. उस गाने को उनके पिता गिप्पी ग्रेवाल और मां रवनीत ग्रेवाल ने प्रोड्यूस किया था.

शिंदा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वो अक्सर अपनी लग्जरी लाइफ और मॉडलिंग की तस्वीरें शेयर करते नजर आते हैं. वो इस बीच अपनी कई सारी फैमिली फोटोज भी शेयर करते रहते हैं. 

बात करें फिल्म 'अकाल' की, तो फिल्म में पंजाबी इंडस्ट्री के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के भी कई एक्टर्स शामिल हैं. एक्टर निकेतन धीर फिल्म में विलन का किरदार निभाएंगे. ये फिल्म 10 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होगी.