24 Feb 2024
Credit: Instagram
गोविंदा 90s के वो सुपरस्टार हैं, जिनकी फिल्मों-गानों का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. आज भले ही वो बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन फैंस के दिलों में उनके लिये प्यार जरा भी कम नहीं हुआ है.
गोविंदा के साथ उनके कई भांजे-भांजियां भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके हैं. भांजे-भांजियों के अलावा गोविंदा की बड़ी बहन कामिनी खन्ना ने भी इंडस्ट्री में काफी काम किया है.
वो बात और है कि बहुत कम लोग हैं, जो गोविंदा की बहन के बारे में करीब से जानते हैं. कृष्णा अभिषेक, रागिनी खन्ना और आरती सिंह के बारे में आप लोगों को पहले से ही सब पता है. इसलिए आज उनकी बहन कामिनी के बारे में बात करते हैं.
कामिनी खन्ना टेलीविजन क्वीन रागिनी खन्ना की मां हैं. कामिनी ने इंडस्ट्री में कई सालों तक काम किया है. गोविंदा की बहन मल्टी टास्कर हैं. वो एक सिंगर, एक्ट्रेस, राइटर, डांसर, आरजे, म्यूजिक डायरेक्टर की जॉब करने के बाद फेमस एस्ट्रोलॉजर बन चुकी हैं.
कामिनी कल हो ना हो, मानसून वेडिंग, चलते-चलते और फैशन जैसी मूवीज का हिस्सा रही हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि अपने करियर में उन्होंने लगभग 300 ऐड लिखे हैं. मां के आशीर्वाद से मैंने राइटर के तौर पर 23 से किताबें लिखी हैं.
एक्ट्रेस के काम के बारे में जानकर ये सवाल उठना जायज है कि ग्लैमर वर्ल्ड छोड़कर वो एस्ट्रोलॉजर क्यों बनीं. एक इंटरव्यू में कामिनी ने अपने एस्ट्रोलॉजर बनने की कहानी बताई थी.
वो कहती हैं- मैं बहुत बीमार रहती थी. मैं 96 किलो की थी. मैंने अपना 45 किलो वजन घटाया है. मैं बहुत तकलीफ में जिंदगी जी रही थी, तो मुझे एस्ट्रोलॉजी के सहारे की बहुत जरुरत थी.
'मेरे हसबैंड बहुत अच्छे एस्ट्रोलॉजर थे. मैं बार-बार उनसे पूछती रहती थी, तो मुझे बहुत डांट पड़ती थी. वो कहते थे कि क्या तुम रोज-रोज पूछती रहती हो. इसलिए मैंन खुद एस्ट्रोलॉजर बनने की ठानी. 22 साल तक इसकी पढ़ाई करने के बाद मैं इस फील्ड में आई.'
कामिनी खन्ना का अपना यूट्यूब चैनल है, जिसका नाम Beauty with Astrology है. चैनल का ये नाम उन्होंने गोविंदा के सुझाव पर ही रखा है.
सिद्धार्थ कनन को दिये इंटरव्यू में रागिनी खन्ना ने कहा था कि वो लोग पहले अमृतसर में रहा करते थे. पर ऑपरेशन ब्लू स्टार की वजह से उनकी फैमिली को अमृतसर छोड़कर मुंबई आना पड़ा.
जब वो लोग मुंबई आए तो उनके पास रहने के लिए घर नहीं था. मजबूरी में उनकी मां ने काम करना शुरू किया. वो आज तक काम करके अपने सपने पूरे कर रही हैं.
कामिनी खन्ना का शादी प्रोड्यूसर प्रवीन खन्ना से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ साल बाद वो पति से अलग हो गईं. कामिनी का कहना है कि उन्हें काम करके खुशी मिलती है. वो लोगों की अच्छाई देखती हैं और बुराई इग्नोर करती हैं.