लिप्स का मजाक-सलमान से पंगा, फिर कहां गायब हुई थी एक्ट्रेस? 7 साल बाद BB में की वापसी

5 Aug 2025

Photo: Instagram @gizelethakral

रिएलिटी शो बिग बॉस का फिर आगाज होने वाला है. मलयालम इंडस्ट्री में ये शो शुरू हो चुका है. और पहले ही दिन जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला. फाइनल कंटेस्टेंट्स में गिजेल ठकराल का भी नाम शामिल है.

कौन हैं गिजेल?

Photo: Instagram @gizelethakral

गिजेल बिग बॉस मलयालम से 7 साल  बाद वापसी कर रही हैं. वो सलमान खान के होस्ट किए शो बिग बॉस 9 हिंदी का भी हिस्सा थीं. उन्हें रियल फेम इसी शो से मिला था.

Photo: Instagram @gizelethakral

गिजेल अपने होठों को लेकर खूब चर्चा में रही थीं. सलमान खान तक इनका मजाक उड़ाते थे. कहा जाता था कि एक्ट्रेस ने लिप जॉब करवाया है. वो इस बात के लिए उनसे पंगा तक ले चुकी हैं.

Photo: Instagram @gizelethakral

गिजेल ने सिर्फ 14 साल की उम्र में ही इंडस्ट्री में कदम रखा था. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी. 

Photo: Instagram @gizelethakral

गिजेल फिल्मों के अलावा टीवी इंडस्ट्री में भी अपना जलवा बिखेरा है. एक्ट्रेस साल 2012 में सर्वाइवर इंडिया शो में भी नजर आईं थीं. 

Photo: Instagram @gizelethakral

उन्होंने मिस राजस्थान, मिस बेस्ट बॉडी और मिस पोटेंशियल जैसे खिताब भी जीते हैं. एक्ट्रेस एडल्ट फिल्म क्या कूल हैं हम, मस्तीजादे भी कर चुकी हैं. 

Photo: Instagram @gizelethakral

गिजेल फिल्मों के अलावा टीवी इंडस्ट्री में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. एक्ट्रेस साल 2012 में सर्वाइवर इंडिया शो में भी नजर आईं थीं.

Photo: Instagram @gizelethakral

इसके बाद गिजेल ने रैपर रिक रॉस जैसे इंटरनेशन स्टार्स के साथ काम किया. वो पेरिस, लंदन और मिलान जैसे फैशन वीक में भी अपनी छाप छोड़ चुकी हैं.

Photo: Instagram @gizelethakral

हालांकि लंबे समय से लाइमलाइट से दूर रहने के बावजूद, गिजेल इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैन्स से जुड़ी रहीं. उनके प्लेटफॉर्म पर 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 

Photo: Instagram @gizelethakral